Jabalpur. सियासी प्रोग्राम में विकास और मध्यप्रदेश की तकदीर बदलने की शिक्षा देने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान बहुत जल्द स्कूल में दो दिन के लिए मास्टर के रूप में नजर आएंगे। उनकी इस रूप में लॉन्चिंग कब कैसे और कहां होंगी, अभी तो यह नहीं बताया गया है। लेकिन कहे तो नए अवतार में मास्टर मामा ने स्कूल में पढ़ने वाले भांजे-भांजियों को अभी से अपना मुरीद बनाना शुरू कर दिया हैं। हालांकि बहुत जल्द लगने वाली मामा शिवराज की पाठशाला को लेकर कांग्रेस ने तंज कसना जरुर शुरू कर दिया। कमल नाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे विधायक तरूण भनोत ने कहा कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में संविदा शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों पर लाठियां बरसाई गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मास्टरों को 23 के विधानसभा और 24 के आमचुनावों में जनता बखूबी जवाब देगी। तो दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक संजय यादव ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सीएम के इस कदम को ढोंग करार देते हुए उन्हें ‘नौटंकी मास्टर‘ करार दिया है।
2 दिन के लिए बनेंगे स्कूल के मास्टर साहब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में अपनी इस इच्छा का इजहार किया। उन्होंने कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाएं और इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग से इजाजत लेकर वे 2 दिन स्कूल में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने इस दौरान क्वालिटी एजुकेशन पर भी जोर दिया।
ये कह रहे कांग्रेस विधायक
सीएम के इस ऐलान पर कांग्रेस से तीखी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस विधायक तरूण भनोट ने तंज करते हुए कहा है कि बीते 18 सालों तक सीएम मास्टर क्यों नहीं बन पाए। भनोट यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि घात, प्रतिघात और कुटिलता के ज्ञानी शिवराज जनादेश वाली सरकार को गिरा चुके हैं, ऐसे में वे बच्चों को घात, प्रतिघात और कुटिलता का पाठ पढ़ाऐंगे। वहीं दूसरी ओर बरगी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने सीएम को नौटंकीबाज करार देते हुए कहा कि विधानसभा में उनके द्वारा लगाए गए स्कूलों की दयनीय हालत के सवाल पर इस सरकार के मंत्री ने जवाब दिया था कि बच्चों के अभिभावक अशिक्षित और गरीब हैं, उनमें सोचने समझने की शक्ति नहीं है। ऐसी सरकार के मुखिया का ये ऐलान केवल नौटंकी है।
पीएम मोदी ने भी किया था आह्वान
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी भी तमाम जनप्रतिनिधियों से महीने में एक बार स्कूली बच्चों के बीच जाकर उन्हें पढ़ाने का आह्वान कर चुके हैं। उस दौरान भी कई नेताओं ने मीडिया के कैमरों के सामने अपनी-अपनी क्लास लगाई थी।
Video- OP Nema