जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों (Political Appointments) की अटकलें तेज हो गई हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) के साथ लंबी बैठक की। बैठक के बाद माकन ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार (Rajasthan cabinet expansion) कभी भी हो सकता है।
पायलट खेमे को एडजस्ट करने के विकल्पों पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अभी से ही रणनीति पर मंथन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में सचिन पायलट (Sachin Pilot) समर्थकों की वापसी होने की संभावना है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने बताया कि 'मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी हो सकता है। उपचुनावों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन पर बात हुई हैं। बहुत सी बातों में कंफ्यूजन दूर हुआ है।'
सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार के फॉर्मूले पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और अशोक गहलोत की अंतिम मुहर लगने का इंतजार है।