चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा (Congress CM Face in Punjab) इस राज से पर्दा हट गया है। कांग्रेस ने मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को ही अगले विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब में सीएम चेहरा घोषित किया है। इसका आधिकारिक ऐलान राहुल गांधी ने 6 फरवरी को लुधियाना में आयोजित एक रैली में किया।
पंजाब में राहुल की वर्चुअल रैली : पंजाब में कांग्रेस का अगला सीएम फेस चरणजीत चन्नी ही होंगे। राहुल गांधी ने लुधियाना में वर्चुअल रैली में इसका ऐलान किया। वहीं राहुल गांधी ने जैसे ही चन्नी के नाम पर मुहर लगाई तो मंच पर बैठे नवजोत सिद्धू ने उनका हाथ उठाकर अभिवादन किया। वहीं चरणजीत चन्नी ने मंच पर माथा झुकाकर राहुल के फैसले पर खुशी जताई। मंच पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी के दोनों तरफ बैठे। राहुल गांधी ने मंच पर आते ही स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नवजोत सिद्धू ने काफी आक्रामक अंदाज में कांग्रेस की तारीफ की।
सिद्धू ने बीजेपी को घेरा : सिद्धू ने कहा कि बीजेपी में वह 13 साल रहे लेकिन उनसे सिर्फ प्रचार करवाया गया। कांग्रेस ने सिर्फ 4 साल में मुझे पंजाब कांग्रेस का प्रधान बना दिया। सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की बुराई करते हुए राहुल गांधी की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने खुद को सीएम की रेस से बाहर करते हुए साफ कहा कि वे राहुल गांधी का हर फैसला मानेंगे।
चन्नी ने पंजाब से मौका मांगा : वहीं सीएम चन्नी ने कहा कि 700 किसानों को शहीद करने वाले किस मुंह से पंजाब में वोट मांगने आ रहे हैं। बीजेपी, अकाली दल को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे 3 महीने देखा है, अब पूरे 5 साल देखो।
राहुल का पंजाब दौरा : राहुल गांधी दोपहर साढ़े 12 बजे एयरफोर्स स्टेशन हलवारा पहुंचे जहां से वे सीएम चरणजीत चन्नी, नवजोत सिद्धू और सुनील जाखड़ के साथ लुधियाना पहुंचे। जाखड़ ने उनकी कार ड्राइव की। इसके बाद राहुल ने होटल हयात रीजेंसी में तीनों सीनियर नेताओं के साथ बैठक की। वहीं राहुल गांधी के मंच से दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तस्वीर रख उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
इससे पहले हलवारा एयरफोर्स स्टेशन पर सीएम चरणजीत चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और सुनील जाखड़, सांसद डॉ. अमर सिंह, रायकोट प्रत्याशी कामिल अमर सिंह बोपाराय, मंत्री भारत भूषण आशु ने राहुल गांधी की अगुवाई की। वहीं लुधियाना आते समय राहुल गांधी पर एक युवक ने झंडा फेंक कर मारा। राहुल गांधी ने उस समय कार का शीशा नीचे किया हुआ था। उनके साथ कार में नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी भी बैठे थे।
दलित होने के नाते भारी पड़े चन्नी : चन्नी दलित हैं। पंजाब में दलितों की आबादी करीब 32 फीसदी है। चन्नी रामदसिया सिख समुदाय से आते हैं। चन्नी की हिंदू दलितों के साथ सिख समुदाय पर भी अच्छी पकड़ है। चन्नी को चेहरा बनाने से दलित वोट के साथ सिख वोट भी कांग्रेस को मिल सकते हैं।