New Update
/sootr/media/post_banners/99f8a9a457caf6bbaa304025b93b60320eec89839ef535999f348eff341b8ff9.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने महापौर पद के लिए रईस वली को अपना प्रत्याशी चुना है। पूर्व में कांग्रेसी रहे रईस वली अब आप की झाड़ू के चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल और अध्यक्ष पंकज सिंह ने मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा की।
Advertisment
आज ही आप में शामिल हुए हैं रईस
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल ने कहा कि देश मे पहली बार कोई सरकार काम के नाम पर वोट माँगती है। मध्यप्रदेश में भी दूसरा विकल्प तैयार हो गया है। प्रदेश में पहली बार नगर निकाय चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने अपने महापौर प्रत्याशियों की भी सूची जारी कर दी। जिसमें पत्रकार वार्ता से पहले ही कांग्रेस को छोड़कर आप में शामिल हुए रईस वली का बतौर मेयर प्रत्याशी नाम था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us