कमलनाथ देंगे अपने पद से इस्तीफा, आज हो सकता है फैसला

author-image
Rajiv Shrivastava
एडिट
New Update
कमलनाथ देंगे अपने पद से इस्तीफा, आज हो सकता है फैसला

भोपाल. मध्य प्रदेश में राजनीतिक दल मिशन 2023 (विधानसभा चुनाव) की तैयारियों में जुट चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पचमढ़ी में चिंतन बैठक कर चुके हैं। अब कांग्रेस में भी हलचल हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने 4 अप्रैल को बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें पूर्व मंत्री और कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग में कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने की पेशकश कर सकते हैं। इसी दौरान कांग्रेस की ओर से राज्यसभा में प्रतिनिधि भेजने पर भी चर्चा की संभावना है।