DAMOH: बीजेपी से कांग्रेस को लगा दलबदल का रोग, दमोह में दो दर्जन कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH: बीजेपी से कांग्रेस को लगा दलबदल का रोग, दमोह में दो दर्जन कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी

Damoh. कहते हैं खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलने लगता है। यही हाल दमोह जिले में राजनैतिक दलों का है। अब पार्टी से नाराज और टिकट न मिलने से खफा कार्यकर्ताओं की भीड़ दोनों तरफ जो है। ऐसे में पार्टी छोड़ने का रोग कांग्रेसियों को भी लग गया है। मंगलवार को कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। पार्टी दफ्तर में कोई वरिष्ठ पदाधिकारी तो मिला नहीं इसलिए इन कार्यकर्ताओं ने कार्यालय की दीवार को ही नोटिस बोर्ड बनाकर अपने इस्तीफे चस्पा कर दिए। 





सिद्धार्थ मलैया के समर्थक उम्मीदवारों का करेंगे समर्थन




पार्टी छोड़ने वाले कांग्रेस पदाधिकारी ताहिर अली के मुताबिक वे अपने साथी के लिए टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन विधायक और जिला अध्यक्ष ने किसी और को टिकट दे दी। यहां तक कि उनके मोर्चे को एक टिकट नहीं दिया गया। ताहिर ने कहा कि वे अन्य पार्टी तो ज्वाइन नहीं करेंगे लेकिन सिद्धार्थ मलैया की टीम के प्रत्याशियों का समर्थन जरूर करेंगे। 


damoh कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी कांग्रेस दलबदल बगावत BAGAWAT CONGRESS दमोह न्यूज़ Damoh News दमोह Resign