कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid Book) ने हाल ही में अपनी किताब 'Sunrise over Ayodhya' लॉन्च की है। अब इस किताब पर हंगामा शुरू हो गया है। किताब के कुछ अंश ने सियासी पारे को बढ़ा दिया है। दरअसल अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है।
किताब का वो हिस्सा जिसपर हुआ बवाल
सलमान खुर्शीद की किताब में एक चैप्टर 'द सैफ्रन स्काई' को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसमें उन्होंने लिखा है कि 'हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।' इसके तर्क में खुर्शीद ने कहा है कि हिन्दू धर्म बहुत उच्च स्तर का धर्म है। इसके लिए गांधी जी ने जो प्रेरणा दी उससे से बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है। कोई हिन्दू धर्म का अपमान करे तो भी मैं बोलूंगा।
मैंने ये कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और ISIS भी गलत है। किताब पर मचे बवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह किताब एक विवेकपूर्ण फैसले में आशा को देखने की कोशिश है, फिर भले ही कुछ लोगों को यह लगता हो कि फैसला पूरी तरह उचित नहीं था। समाज में एकता आएगी तो मानूंगा कि किताब लिखने का फैसला कामयाब रहा।
सलमान के खिलाफ FIR
खुर्शीद की किताब लॉन्च (Salman Kurshid Book Launch) होने के 24 घंटे के अंदर ही उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत हो गई है। उनपर आरोप है कि उन्होंने हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश की है। बीजेपी ने किताब पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले आई खुर्शीद की इस किताब पर उठा विवाद और ज्यादा तूल (Book Controversey) पकड़ सकता है।