SINGRAULI. अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित जिला पंचायत सिंगरौली के पद के लिए कांग्रेस समर्थित सुश्री सोनम सिंह एकतरफा जीत हासिल कर अध्यक्ष बन गई जबकि कांग्रेस समर्थित ही श्रीमती अर्चना नागेंद्र सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित की गई है और इसी के साथ 2008 से अस्तित्व में आए सिंगरौली जिला पंचायत में पहली बार कांग्रेस का भी खाता खुल गया। 14 सदस्यों वाली जिला पंचायत के इस चुनाव में सोनम को 10 एवं बीजेपी समर्थित सत्यवती सिंह को 4 मत प्राप्त हुए। सोनम सिंह जिले की तीसरी जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई हैं। इससे पूर्व 2008-09 में बीजेपी समर्थित श्रीमती राधा सिंह तदोपरांत 2013-14 में बीजेपी समर्थित अजय पाठक जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी उठा चुके हैं।
पूर्व सांसद की बेटी हैं सोनम
अवगत कराते चले कि सोनम सिंह कांग्रेस के पूर्व सांसद व जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्व तिलकराज सिंह की सुपुत्री हैं। जबकि पहली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सिंह बीजेपी के पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह की पुत्रवधू हैं जो इस चुनाव में भी मैदान में उतरी थी लेकिन जिला पंचायत सदस्य का ही चुनाव हार गई हैं। जबकि अजय पाठक सिहावल विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक विश्वामित्र पाठक के सुपुत्र हैं। इन्होने इस बार इस मे दूरी बनाया हुआ था।