नितिन जैन ,INDORE
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने इंदौर में बहुत ही दमदार के साथ चुनाव लड़ा और दोनों ही पार्टियों के अपने-अपने जीत के दावे हैं । महापौर पद को लेकर जहां कांग्रेस आश्वस्त है कि संजय शुक्ला चुनाव जीतेंगे वही बीजेपी के लोग पुष्यमित्र भार्गव के मेयर बनने की बात मानकर बैठे हैं, लेकिन इस बीच कांग्रेस ने पार्षदों को लेकर अपना एक सर्वे जारी किया है। इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस ने इंदौर में चुनाव लड़ने वाले पार्षदों की जीत को लेकर अपना ही एक गणित सार्वजनिक किया ही जो उसके आत्मविश्वास को प्रदर्शित करता है।
क्या कहता है कांग्रेस का गणित
कांग्रेस ने वोटिंग परसेंटेज के हिसाब से अपना गणित जारी किया है। कांग्रेस के सर्वे की माने तो इंदौर में 2250 पोलिंग बूथों पर 60.88% वोटिंग हुई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में सबसे अधिक 63.88 प्रतिशत हुई है। पार्टी ने अपने जीत के दावों को लेकर सर्वे में कहा है कि इस बार इससे 35 से 39 पार्षद कांग्रेस के होंगे। वही 19 सीट पर मामला 50 /50 होगा। वही मेयर प्रत्याशी 35 से 55 हजार मतों से जीतेगा। एमपीसीसी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने दावा किया है कि इस बार वोटिंग का ट्रेंड कांग्रेस के पक्ष में है।