Damoh. दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन पूर्ण हो चुका है, जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रंजीता गौरव पटेल को 10 वोट मिले हैं और निर्दलीय प्रत्याशी जमुना बाई देशराज सिंह लोधी को 5 वोट मिले हैं। दमोह जिला पंचायत सदस्य के कुल 15 सदस्य हैं, जिसमें से 10 वोट रंजीता गौरव पटेल को मिलने के बाद उन्हें अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। सुबह से चल रही प्रक्रिया के बाद यह माना जा रहा था कि जमुना बाई देशराज पटेल के समर्थन में ज्यादा मत पड़ सकते हैं, लेकिन फिर अचानक गेम बदला और रंजीता गौरव पटेल के खाते में 10 सदस्य पहुंच गए।
नामांकन नहीं भर पाईं बीजेपी समर्थित प्रत्याशी
यहां पर एक बात गौर करने की होगी कि भारतीय जनता पार्टी से मैंडेट जारी होने के बाद भी जानकी चंद्रभान सिंह लोधी अपना नामांकन ही नहीं भर पाईं क्योंकि उनके सदस्यों में निर्दलीय प्रत्याशी जमुना बाई देशराज पटेल ने सेंधमारी कर दी थी। इसके बाद से स्थिति स्पष्ट नहीं थी, लेकिन अब निर्वाचन के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि रंजीता गौरव पटेल ही जिला पंचायत के अध्यक्ष होंगी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर निर्दलीय का कब्जा
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय मंजू देवलिया निर्वाचित हुई हैं। निर्वाचन के लिये मतदान उपरांत डॉ. मंजू देवलिया को 08 मत और रीना रानी को 05 मत प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने डॉ. मंजू देवलिया को जिला पंचायत उपाध्यक्ष घोषित किया