DAMOH:दमोह में कांग्रेस समर्थित रंजीता पटेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष, बीजेपी ने नहीं उतारा प्रत्याशी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में कांग्रेस समर्थित रंजीता पटेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष, बीजेपी ने नहीं उतारा प्रत्याशी

Damoh. दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन पूर्ण हो चुका है, जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रंजीता गौरव पटेल को 10 वोट मिले हैं और निर्दलीय प्रत्याशी जमुना बाई देशराज सिंह लोधी को 5 वोट मिले हैं। दमोह जिला पंचायत सदस्य के कुल 15 सदस्य हैं, जिसमें से 10 वोट रंजीता गौरव पटेल को मिलने के बाद उन्हें अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। सुबह से चल रही प्रक्रिया के बाद यह माना जा रहा था कि जमुना बाई देशराज पटेल के समर्थन में ज्यादा मत पड़ सकते हैं, लेकिन फिर अचानक गेम बदला और रंजीता गौरव पटेल के खाते में 10 सदस्य पहुंच गए। 



thesootrthesootr



नामांकन नहीं भर पाईं बीजेपी समर्थित प्रत्याशी




यहां पर एक बात गौर करने की होगी कि भारतीय जनता पार्टी से मैंडेट जारी होने के बाद भी जानकी चंद्रभान सिंह लोधी अपना नामांकन ही नहीं भर पाईं क्योंकि उनके सदस्यों में निर्दलीय प्रत्याशी जमुना बाई देशराज पटेल ने सेंधमारी कर दी थी। इसके बाद से स्थिति स्पष्ट नहीं थी, लेकिन अब निर्वाचन के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि रंजीता गौरव पटेल ही जिला पंचायत के अध्यक्ष होंगी।





जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर निर्दलीय का कब्जा



thesootr



जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय मंजू देवलिया निर्वाचित हुई हैं।  निर्वाचन के लिये मतदान उपरांत डॉ. मंजू देवलिया को  08 मत और  रीना रानी को  05 मत प्राप्त हुए।    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने डॉ. मंजू देवलिया को जिला पंचायत उपाध्यक्ष घोषित किया


कांग्रेस बीजेपी damoh दमोह Damoh News PANCHAYAT ELECTION जिला पंचायत अध्यक्ष JILA PANCHAYAT ADHYAKSH रंजीता गौरव पटेल नामांकन नहीं भर पाईं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी