द सूत्र, INDORE
निगम चुनाव में हुई कम वोटिंग के बाद राज्य निर्वाचन आयोग औऱ् जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं। अब इसी मामले में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व पार्षद लोकेश अवस्थी ने अपने वकील अंशुमन श्रीवास्तव के माध्यम से आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) को डिमांड आफ जस्टिस का लीगल नोटिस जारी किया है।
क्या हे डिमांड
अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर में 60-80 हजार मतदाता वोट डालने से चूक गए हैं। यह मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे थे लेकिन इनके नाम ही नहीं थे, नियम अनुसार बिना किसी मतदाता को जानकारी दिए बिना मतदाता सूची से नाम विलोपित नहीं किया जा सकता है। मतदाता को उसका पक्ष रखने का मौका दिया जाता है, जिन मतदाताओं ने लोकसभा, विधानसभा में जिस मतदान केंद्र से वोट डाला था, निगम चुनाव में उसका नाम उस जगह था ही नहीं। इसमें जज के परिवार से लेकर, डॉक्टर, सीए, वकील सहित कई लोग शामिल थे। यह संख्या इतनी बडी है कि इससे चुनाव का परिणाम प्रभावित हो सकता है, इसलिए इन सभी मतदाताओं को काउंटिंग से पहले वोटिंग का अधिकार मिलना चाहिए।
श्रीवास्तव ने कहा कि यदि अधिकार नहीं मिलता है तो हम आगे कानूनी प्रक्रिया करेंगे।