New Update
/sootr/media/post_banners/d67d24c358ef8c1491bc0edfa5d59618b8eb78857cf255c928ea899d0f3a2ea0.jpg)
भोपाल। एमपी देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने सुशासन पर अपने प्रदेश की विकास रिपोर्ट जारी की हो। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में मध्यप्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022 को लांच किया। उन्होंने कहा कि आम जनता की सक्रिय भागीदारी से मध्यप्रदेश सुशासन के क्षेत्र में देश के सामने उदाहरण बनकर खड़ा हो सका है। इस सब के बीच एक बात खास रही, चार अप्रैल को दिल्ली के अखबारों में इसकी ब्रांडिंग की गई, फुल पेज विज्ञापन भी छपवाए गए। क्या सीएम शिवराज सिंह चौहान अब दिल्ली की दौड़ में शामिल होना चाहते हैं। पहले भी कई नेता शिवराज को पीएम की कुर्सी के योग्य बता चुके हैं, अब क्या इसी राह पर शिवराज ने कदम बढ़ा दिए हैं।
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us