दिग्गी का PM पर तंज: वे पंजाब से जिंदा लौटे, पर 700 किसान जिंदा घर नहीं पहुंचे

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
दिग्गी का PM पर तंज: वे पंजाब से जिंदा लौटे, पर 700 किसान जिंदा घर नहीं पहुंचे

दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक (security lapse) के बाद उनके बयान "मैं जिंदा लौट पाया" पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वियज सिंह (Digviyaj Singh) का बयान सामने आया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब से जिंदा लौटे गए, लेकिन 700 से अधिक किसानों (farmers) को जिंदा घर नहीं लौटने दिया। उन्होंने आगे कहा कि जर्मन के तानाशाह एडोल्फ हिटलर और नरेंद्र मोदी में कोई अंतर नहीं है। दिग्विजय सिंह का यह बयान तब सामने आया है जब कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से ट्वीट किया गया था कि बीजेपी सरकार (BJP Government) के तीन काले कानूनों का विरोध कर रहे 700 से ज्यादा जिंदा किसान घर नहीं लौट पाए। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट में कहा कि पहले हिंदू खतरे में था, लेकिन अब पीएम खुद ही खतरे में हैं। प्रधानमंत्री खतरे में नहीं केवल प्रधानमंत्री की कुर्सी खतरे में है। 





सिद्धू भी दे चुके हैं विवादित बयान : दिग्विजय सिंह ने पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भी पीएम मोदी पर टिप्प्णी की थी। उन्होंने कहा था कि केवल 15 मिनट के इंतजार से पीएम परेशान हो गए। जबकि, किसानों ने एक साल तक कृषि कानूनों का विरोध किया। इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress Spokesperson Supriya Shrinet) ने भी बीजेपी नेताओं व पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्हें पंजाब और पंजाबियों के गौरव को बदनाम करना बंद कर देना चाहिए। आगे कहा कि भाजपा को पीएम की सुरक्षा का राजनीतिकरण करना बंद कर देना चाहिए। एक बार जब वे ऐसा कर लेंगे, तो गंदी राजनीति अपने आप बंद हो जाएगी। 





ये है पूरा मामला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक के चलते इसे रद्द कर दिया गया। गृह मंत्रालय के अनुसार पंजाब के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। करीब 15-20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे। 



 



Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी Congress Party बीजेपी सरकार BJP Government Farmers Navjot Singh Sidhu नवजोत सिंह सिद्धू किसानों Security Lapse सुरक्षा में चूक दिग्वियज सिंह कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत Digviyaj Singh Congress Spokesperson Supriya Shrinet