MP: 'दिग्गी' ने BJP की तुलना हिटलर से की, नरोत्तम का तंज- खुद का घर संभालो

author-image
एडिट
New Update
MP: 'दिग्गी' ने BJP की तुलना हिटलर से की, नरोत्तम का तंज- खुद का घर संभालो

भोपाल. मध्यप्रदेश उपचुनाव (By Election) के आखिरी दौर का प्रचार चल रहा है। चुनाव में बीजेपी (BJP) की कैंपेन को लेकर बुधवार, 27 अक्टूबर को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी की तुलना हिटलर (Hitlar) से करते हुए कहा 'चुनाव का अंतिम चरण आ गया। अब सभी भाजपाई कहेंगे हिंदू धर्म खतरे में है, उसे बचाने के लिए बीजेपी को वोट दें। यही हिटलर करता था और वही बीजेपी करती है तो जैसे हिटलर ने जर्मनी (Germany) को बर्बाद किया उसी तरह भाजपा भारत को बर्बाद कर रही है।' दिग्विजय सिंह के इस बयान पर प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि हमें कमलनाथ (Kamalnath) और दिग्विजय सिंह के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है।

दिग्विजय जितनी खतरे में कांग्रेस- मिश्रा

— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 27, 2021

गृहमंत्री ने दिग्विजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) खतरे में है। हिंदू न खतरे में है, न था और न रहेगा। दिग्विजय सिंह जितनी खतरे में कांग्रेस है, उसकी चिंता करो। अपने घर को संभालो। अगली बरसात में यह दीवार भी ढह जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 वर्षों से बीजेपी सरकार के कामकाज पर जनता-जर्नादन अपनी मोहर लगाती आई है। हमको कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह के किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। 

खाद को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि कृषि विभाग के अधिकारी प्रशासन पुलिस अधिकारी व मामू गेंग का हिस्सा कालाबाजारी करने वालों से तय होता है। मोदी जी ने DAP खाद समय पर क्यों नहीं खरीदी? कोई कमीशन का विषय तो नहीं था? 

BJP कमलनाथ उपचुनाव kamalnath Digvijay Singh बीजेपी की हिटलर से तुलना हिंदु खतरे में है Germany The Sootr दिग्विजय सिंह Narottam Mishra Hitlar by-election