PM मोदी पर दिग्विजयी तंज: मुझे उम्मीद थी राजीव गांधी अवॉर्ड का नाम अपने नाम पर रखेंगे

author-image
एडिट
New Update
PM मोदी पर दिग्विजयी तंज: मुझे उम्मीद थी राजीव गांधी अवॉर्ड का नाम अपने नाम पर रखेंगे

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझे उम्मीद थी कि मोदी जी राजीव गांधी खेल पुरस्कार का नाम बदलकर अपने नाम पर रखेंगे। जैसा उन्होंने अहमदाबाद के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया था।

आश्चर्य में दिग्विजय सिंह

उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ। जब पीएम ने अवॉर्ड का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा। मुझे तो उम्मीद थी कि पुरस्कार का नाम वो अपने नाम पर रखेंगे। 

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कसा तंज

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को पुरस्कार का नाम बदलने पर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर भी खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाना चाहिए। 

MP Congress BJP MP BJP CONGRESS Major Dhyanchand Rajiv Gandhi Award PM Modi Digvijay Taunt Randeep Surjewala