मोदी पर तंज: 70 साल में हमने कई चीजें बनाईं, लायक-नालायक बेटे में अंतर है- दिग्विजय

author-image
एडिट
New Update
मोदी पर तंज: 70 साल में हमने कई चीजें बनाईं, लायक-नालायक बेटे में अंतर है- दिग्विजय

भोपाल. कांग्रेस महासचिव (Genaral Secretary) और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को आड़े हाथ लिया। पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय ने कहा कि देश में इस समय महंगाई और बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं हैं। 1947 से लेकर 2014 तक कांग्रेस ने राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दिया। हमने विकास के कई प्लान बनाए। चाहे डैम हों, रेलवे लाइन हों, बंदरगाह (Ports), हवाई अड्डे (Airports) हों, उन सबको के बेचने के लिए उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) नेशनल मॉनीटाइजिंग पाइपलाइन बनाई है। लायक बेटे और नालायक बेटे में यही फर्क होता है। लायक बेटे को जो मिला होता है, वह उसमें कुछ इजाफा करता है। नालायक बेटे को मिला होता है, वो उसे बेचकर, कर्ज लेकर घी पीता है।

दिग्विजय मोदी पर साधते रहे हैं निशाना

जून में दिग्विजय ने कहा था कि मोदी जी घोषणा करने व निर्णय लेने के पहले सोचते नहीं हैं। चाहे नोट बंदी हो या GST को लागू करना हो। कोरोना को Pandemic डिक्लेयर करने के साथ उसे Disaster Management Act के अंतर्गत राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया और कोरोना से मृत्यु होने पर हर परिवार को 4 लाख देने का वादा किया। घोषणा करने के कुछ समय के बाद ही मृत परिवार को चार लाख रुपए देने का प्रावधान ही हटा दिया। बहाना क्या है? शासन के पास धन की कमी है। सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन बनाने के लिए हजारों करोड़ हैं, लेकिन कोरोना से मृत परिवारों के लिए नहीं है?

दिग्विजय पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं

हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व सीएम पर पाकिस्तान परस्ती का आरोप लगाकर कहा कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान (pakisthan) के स्लीपर सेल हैं। देशद्रोहियों पर कार्रवाई होने से उनके पेट में दर्द होता है।

70 साल layak and nalayak beta आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी allegation Union Govt Digvijay Singh दिग्विजय सिंह Congress leader PM Narendra Modi difference कांग्रेस नेता केंद्र सरकार