ड्रग्स पॉलिटिक्स: वानखेड़े से होते हुए फडणवीस तक पहुंचे नवाब, पढ़ें आरोप-प्रत्यारोप

author-image
एडिट
New Update
ड्रग्स पॉलिटिक्स: वानखेड़े से होते हुए फडणवीस तक पहुंचे नवाब, पढ़ें आरोप-प्रत्यारोप

मुंबई. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former CM Devendra Fadanvis) और उनकी पत्नी अमृता पर निशाना साधा। मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में ड्रग्स का धंधा फडणवीस के इशारे पर चल रहा है। नवाब मलिक ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए यह सवाल उठाया कि भाजपा नेताओं का ड्रग पेडलर से क्या कनेक्शन है? इस पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड (Underworld) से रिश्ते हैं।

नवाब मलिक ने कई ट्वीट किए

इस ट्वीट में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता हैं।

नवाब का फडणवीस की फोटो के साथ ट्वीट

— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 1, 2021

मलिक ने रिवर सॉन्ग का वीडियो भी शेयर किया। फडणवीस सरकार ने नदी बचाने और पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए ‘चल-चल मुंबई’ नदी संरक्षण अभियान चलाया था, इसमें Mumbai River Anthem लॉन्च किया गया था। मलिक ने आरोप लगाया कि जयदीप राणा इस अभियान का फाइनेंसर था।

ये है मामला?

नवाब ने अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग्स पेडलर की फोटो शेयर की। जानकारी के मुताबिक, इस ड्रग पेडलर का नाम जयदीप राणा है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल ये जेल में है। मलिक ने कहा कि जयदीप राणा से उनके (BJP) रिश्ते अच्छे हैं। 

फुलझड़ी चलाई तो बम तो फूटेगा

फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के आरोप हास्यास्पद आरोप हैं। रिवर एंथम के लिए जो टीम हमारे पास आई थी, जो व्यक्ति हमसे मिलने आया था, एनसीबी ने उसे चार साल अरेस्ट किया। उस व्यक्ति से रिश्ता जोड़ने की बात कैसे की जा सकती है। रिवर मार्च के श्री चौगुले ने भी ये साफ किया राणा का इससे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने पत्नी के साथ वाला फोटो जानबूझकर ट्वीट किया। नवाब की हालत खिसियानी बल्ली, खंभा नोचे वाली हो गई है। उन्होंने फुलझड़ी चलाई है तो बम भी फूटेगा, दिवाली के बाद फूटेगा।

Devendra Fadanvis drugs case allegation BJP Leader पत्नी अमृता को भी घेरा ड्रग्स केस देवेंद्र फडणवीस पर आरोप Nawab malik Mumbai एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोप Former CM wife Amrita The Sootr NCP