JABALPUR:कांग्रेस प्रत्याशी पर चलाया गया फेक न्यूज का हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल किया मॉर्फ किया हुआ पोस्ट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:कांग्रेस प्रत्याशी पर चलाया गया फेक न्यूज का हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल किया मॉर्फ किया हुआ पोस्ट

Jabalpur. कहते हैं चुनाव भी किसी जंग से कम नहीं होते, लेकिन जंग यदि नियम और कायदे के साथ लड़ी जाए तो ही धर्मसम्मत मानी जाती है। जबलपुर के नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से एक दिन पहले षड़यंत्रपूर्वक नियम तोड़ने की बेईमानी चाल चली गई। जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग और पुलिस को भी दे दी गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर मंगलवार की दोपहर एक पोस्ट वायरल की गई जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू के संकल्प पत्र में छेड़छाड़ कर पेश किया गया। जिस पर कांग्रेसियों तुरंत एक्शन भी लिया है।





धर्मसेना प्रमुख योगेश अग्रवाल पर आरोप 



ओमती थाने पहुंचकर एक प्रतिनिधिमण्डल ने इस कृत्य के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है वहीं इस पोस्ट को वायरल करने के आरोपी धर्मसेना प्रमुख योगेश अग्रवाल ने भी सोशल मीडिया के मार्फत अपनी सफाई दे डाली है। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच सायबर सेल को सौंपने की बात कही है। 



क्या था पोस्ट में




कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू के संकल्प पत्र की फोटो कॉपी करके संकल्प पत्र के मसौदे को मनमाफिक ढंग से डॉक्टर्ड किया गया है। जिसमें धर्म विशेष के लिए लुभावने वादे लिखे हुए हैं। जब कांग्रेस के खेमे को इस बात की जानकारी लगी तो तत्काल कांग्रेस प्रत्याशी ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपने असल संकल्प पत्र को जनता के बीच रखा और इस हरकत की निंदा की है। 



निर्वाचन आयोग को भी शिकायत




इस मामले की निर्वाचन आयोग को भी शिकायत कर दी गई है। अब देखना यह होगा कि इस गंभीर मामले में क्या एक्शन लिया जाएगा।


जबलपुर JAGAT BAHADUR ANNU धर्मसेना प्रमुख योगेश अग्रवाल संकल्प पत्र में छेड़छाड़ Jabalpur POLICE COMPLENT morfing post जबलपुर न्यूज़ CONGRESS Jabalpur News नगरीय निकाय चुनाव