पंजाब में पीएम के सिक्युरिटी ब्रीच का मामला अभी थमा भी नहीं, ऐसे में पूर्व सीएम की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। उत्तराखंड के काशीपुर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। वहां एक युवक छुरा लेकर रावत के मंच पर पहुंच गया। घटना के बाद हंडकंप मच गया।
गनीमत रही पूर्व सीएम स्टेज से उतर चुके थे: पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस के सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। जैसे ही हरीश रावत अपना संबोधन खत्म करने के बाद नीचे उतरे एक अधेड़ अचानक मंच पर पहुंच गया और संबोधन स्थल पर पहुंचने के बाद उसने माइक से जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं उसकी इस गतिविधि का जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और माइक बंद कर दिया तभी आक्रोशित अधेड़ ने अचानक छुरा निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
कांग्रेस ने उठाए सवाल: घटना के बाद सभास्थल पर अफरातफरी मच गई। मंच पर मौजूद युवक कांग्रेस कार्यकर्ता ने किसी तरह आरोपी को दबोचकर उसके हाथ से चाकू छीन लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज जोशी ने घटना को लेकर सवाल उठाये हैं। जोशी ने कहा कि चाकू लेकर युवक मंच तक पहुंच गया, लेकिन वहां पूर्व सीएम की सुरक्षा में लगी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।