/sootr/media/post_banners/cef43593d8172a94ac5df90d3fc931559f33b9cc14dea62e5e030ce3526e96e7.jpeg)
Delhi. पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और किरेन रिजिजू की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के लंबे समय से बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी के साथ उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी बीजेपी (BJP) में विलय हो गया। सूत्रों से पता चला है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष या फिर किसी राज्य का गवर्नर बनाया जा सकता है। बीजेपी में शामिल होने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं। अमरिंदर सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हमारी सेना को मजबूत नहीं किया गया। जब एके एंटनी रक्षा मंत्री थे तो रक्षा सौदे नहीं हुए।
क्या कहा अमरिंदर सिंह ने?
अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब भारत का सीमावर्ती राज्य है उसको लेकर अपनी चुनौतियां हैं। पाकिस्तान से सीमा सटी हुई है, उसको लेकर अपनी चुनौतियां हैं। इस बारे में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से लगातार चर्चा कर रहा था और हाल ही में तो ड्रोन का खतरा भी बढ़ा है। इसके साथ ही पंजाब में ड्रग्स का जाल भी फैला है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि कैप्टन साहब ने हमेशा राष्ट्र को सबसे ऊपर रखा है। इस सिद्धांत को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमेशा अपने जीवन में अपनाया। आज हम सब लोग साथ-साथ हैं। उनके आने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी और पंजाब में विकास के लिए ऐतिहासिक कदम होगा.
पिछले साल छोड़ी थी कांग्रेस
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करीब नौ सालों तक पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। पिछले साल उन्होंने कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद अपनी नई पार्टी पीएलसी (PLC) बनाई थी. पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन ने बीजेपी (BJP) के साथ गठजोड़ करके चुनाव लड़ा. हालांकि, चुनावों में गठबंधन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. खुद अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) अपनी सीट भी नहीं बचा पाए।
गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत भी बीजेपी में आए
इससे पहले एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम में गोवा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली। गोवा के कांग्रेस के पुराने नेताओं में शुमार दिगंबर कामत 8 आठ विधायकों समेत बीजेपी में शामिल हुए। गोवा में हुए हुए इस बड़े नाटकीय घटनाक्रम के बाद पूरे देश में राजनीति गर्मा गई। खास बात यह है कि कामत ने यह फैसला ऐसे समय में लिया जबकि राहुल गांधी देश भर में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे हैं। बीजेपी में शामिल के होने के बाद कामत ने एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर वो सुर्खियों में आ गए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्होंने भगवान (God) से परमिशन ली थी। दिलचस्प बात है कि चुनाव से पहले गोवा (Goa) कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने मंदिरों, मस्जिद और चर्च में पार्टी के साथ वफादार रहने की कसम खाई थी लेकिन 7 महीने के भीतर ही 11 में से 8 कांग्रेस विधायकों (Congress MLAS) ने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया। साल 2019 में भी कांग्रेस के विधायकों ने दल बदल लिया था। इसी कारण गोवा चुनाव (Goa Election) से पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों को कसम दिलाई थी।