/sootr/media/post_banners/dbebd3ac1ddbd561ec2c7e59970337b817d3e219445ba33383a272e038f8670a.jpeg)
DELHI. पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा (Pakistani journalist Nusrat Mirza) के सनसनीखेज दावे के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Former Vice President Hamid Ansari) पर बीजेपी (BJP) ने भी हमला बोला। बीजेपी ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे। उनसे पाकिस्तानी पत्रकार को पांच बार भारत बुलाने पर सवाल पूछा गया। अब एक बयान जारी करके अंसारी ने इन सारी बातों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने कभी नुसरत मिर्जा को भारत बुलाया और न ही वह उनसे मिले। अंसारी ने कहा कि मीडिया का एक धड़ा और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मेरे बारे में झूठ फैला रहे हैं।
मैं देश की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हूं- अंसारी
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बयान जारी कर कहा है कि आज और कल (13 जुलाई) मेरे खिलाफ मीडिया के एक सेक्शन में झूठ का पुलिंदा चलाया जा रहा है। इसमें बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्ता शामिल हैं। हामिद अंसारी ने कहा कि इन बयानों में कहा जा रहा है कि भारत के उप राष्ट्रपति के रूप में मैंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को न्यौता दिया। पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि नई दिल्ली में 'आतंकवाद' पर आयोजित एक कार्यक्रम में मैं गया। जिन लोगों को बुलाया गया था उनकी लिस्ट आयोजकों द्वारा ही बनाई गई थी।
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आगे कहा कि ईरान में राजदूत के तौर पर मेरा काम सरकार की जानकारी में रहता था। मैं देश की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हूं और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचता हूं। भारत सरकार के पास इस मामले में सारी जानकारी है और वही सच बताने के लिए अधिकृत है। तेहरान में राजदूत (Ambassador) रहने के बाद मैं यूएन में भारत का स्थायी प्रतिनिधि बना था और मेरे काम के बारे में सबको जानकारी है।
पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्ज़ा का दावा
पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्ज़ा ने दावा किया था कि हामिद अंसारी से मिली जानकारियों को उन्होंने पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई (ISI) के साथ साझा किया था। नुसरत मिर्ज़ा के इन दावों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने हामिद अंसारी और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला और गंभीर सवाल उठाए हैं। बीजेपी ने हामिद अंसारी पर देशहित के ख़िलाफ़ काम करने के आरोप लगाए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तानी पत्रकार और भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बीच हुई मुलाक़ातों पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।