Jabalpur. बीजेपी के पूर्व महापौरों ने अपने-अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखा है। पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, प्रभात साहू, सुशीला सिंह और सदानंद गोडबोले की संयुक्त प्रेसवार्ता में यह संदेश दिया गया कि शहर विकास का क्रम जारी रहे इसलिए जनता खुद यह तय करे कि आखिर उसे अपना मत किसे देना है। बीजेपी ने 18 साल पहले के जबलपुर और वर्तमान जबलपुर के अंतर को पत्रकारों के सामने पेश किया।
5 साल में दिखने लगेगा स्मार्ट सिटी का स्वरूप
बीजेपी का दावा है कि आने वाले 5 साल शहर विकास के लिए बेहद अहम है। इस दौरान जो विकास कार्य प्रगति पर हैं उन पर किसी भी हाल में ब्रेक नहीं लगना चाहिए। बीजेपी नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि जनता को भाजपा का महापौर चुनकर इस विकास को निरंतर बनाए रखेगी। बीजेपी का दावा है कि जनता एक बार फिर बीजेपी को ही अपना आशीर्वाद देगी और जबलपुर में दो तिहाई वार्डों में बीजेपी के पार्षद जीतकर सदन पहुंचेंगे।
सड़क, चौराहों, खेल मैदान दिलाए याद
बीजेपी के पूर्व महापौरों ने अपने कार्यकाल में सड़कों के निर्माणकार्य, चौराहों के विकास, रानीताल और राइट टाउन स्टेडियम के उन्नयन समेत रमनगरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, कठौंदा वेस्ट मैनेजमेंट के विकास कार्यों को भी याद दिलाया।