Jabalpur. सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में चली उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस दौरान महापौर पद के 16 उम्मीदवारों में से एक अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त कर दिया गया। जबकि नगर निगम के 11 और नगर पालिकाओं के 7 पार्षद उम्मीदवारों की उम्मीदवारी भी स्क्रूटनी में जाती रही। सही जानकारी न मिलने, एनओसी न होने और वोटर लिस्ट में नाम ही न होने के चलते ये फॉर्म निरस्त किए गए हैं।
इन पार्षदों के नाम निर्देशन पत्र हुए निरस्त
पार्षद पद के कुल 11 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हुए उनमें रत्ना दीक्षित, रचना यादव, वंदना संतोषी, आनंद कुमार, सागर चौधरी, कमलेश, मधु वंशकार, गुलाम सरवर, कहकशां अंजुम और शबाना के नाम हैं। इसके अलावा नगर पालिका सिहोरा से 3 उम्मीदवारों मीनाक्षी विश्वकर्मा, बबीता दाहिया और नीतू बाई के फार्म निरस्त किए गए। इसी तरह भेड़ाघाट नगर परिषद के दिलीप भारती, मझौली की सुषमा कोष्टा, कटंगी के अकबर और मलिक सिंह यादव ने अपनी उम्मीदवारी फार्म निरस्त होने के चलते खो दी है।