गुजरात: भूपेंद्र पटेल नए CM होंगे, पाटीदार कुनबे को साधने के लिए BJP का पैंतरा

author-image
एडिट
New Update
गुजरात: भूपेंद्र पटेल नए CM होंगे, पाटीदार कुनबे को साधने के लिए BJP का पैंतरा

अहमदाबाद. गुजरात में 11 सितंबर से मची उथल-पुथल 12 सितंबर को शाम 4 बजे खत्म हो गई। भूपेंद्र पटेल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। वे घाटलोदिया से विधायक हैं। कल विजय रूपाणी ने अचानक से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही नए मुख्यमंत्री के नाम के लिए अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल तक के नाम सामने आए थे। रविवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह और प्रहलाद जोशी की मौजूदगी में पटेल का नाम तय किया गया। गुजरात में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव हैं। वहीं, गुजरात के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) नितिन पटेल का कहना है कि मुख्यमंत्री वही हो, जो लोकप्रिय, अनुभवी और सभी को साथ लेकर चल सके। मीडिया में चर्चा है कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। सच ये है कि बीजेपी आलाकमान ही इसका फैसला करेगा। विजय रूपाणी ने किसी तरह के दबाव में फैसला नहीं लिया। हाईकमान ने पर्यवेक्षक भेजे हैं, उन्हीं के दिशा-निर्देश पर सब तय होगा।

हार्दिक का ट्वीट- इसलिए हटे रूपाणी

गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके मुताबिक, सर्वे में बीजेपी की हार हो रही थी, इसलिए रूपाणी ने इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री का इस्तीफा गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया फैसला हैं। लेकिन असली परिवर्तन अगले वर्ष चुनावों के बाद आएगा, जब जनता बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी। 

‘मोदी जी की अगुआई में ही लड़ेंगे’

इस्तीफे के बाद रूपाणी ने कहा कि अब जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका निर्वहन करेंगे। हम प्रदेश के चुनाव नरेंद्र मोदी जी की अगुआई में लड़ते हैं और 2022 का चुनाव भी उन्हीं की अगुआई में लड़ा जाएगा। रूपाणी ने 26 दिसंबर 2017 को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। भाजपा ने गुजरात में 2017 के चुनाव में 182 सीटों में से 99 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। रूपाणी विधायक दल के नेता और नितिन पटेल उपनेता चुने गए थे। रूपाणी फिलहाल राजकोट (पश्चिम) सीट से विधायक हैं।

बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के लगातार इस्तीफे 

इससे पहले 3 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह पुष्कर सिंह धामी सीएम बनाए गए। 26 जुलाई को बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले येदि ने मोदी से मुलाकात की थी। बाद में बासवराज बोम्मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनाए गए। 

आनंदीबेन पटेल के करीबी भूपेंद्र पटेल

गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी माने जाते हैं। आनंदीबेन पटेल ने जब पद से इस्तीफा दिया था तो उनकी ही सीट से भूपेंद्र चुनाव लड़े थे। जानकारी के मुताबिक विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर मुहर लगी। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव तरुण चुघ को बतौर पर्यवेक्षक भेजा गया था. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

भूपेंद्र के ट्विटर पर 17 हजार फॉलोवर

सीएम के नाम का ऐलान होने से पहले भूपेंद्र पटेल के ट्विटर पर महज 17 हजार फॉलोवर थे। लेकिन उनके नाम का ऐलान होते ही फॉलोवर तेजी से बढ़ने लगे हैं। पटेल ने 2017 में घाटलोडिया सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया था। चुनाव के समय उन्होंने अपने पास 69 लाख 55 हजार 707 रुपए की संपत्ति होने का हलफनामा दिया था। लेकिन उनके नाम से बीजेपी ने सभी को चौंका दिया है। क्योंकि भूपेंद्र पटेल का नाम मुख्यमंत्री की रेस से बाहर था।

मीटिंग बीजेपी BJP meeting नया मुख्यमंत्री कौन नए सीएम का चुनाव विजय रूपाणी का इस्तीफा गुजरात की सियासत गुजरात की राजनीति Gujarat Politics The Sootr Election of New CM Resignation of Vijay Rupani PM Narendra Modi Home Minister Amit Shah
Advertisment