INDORE कांग्रेस का पुलिस अधिकारियों पर भेदभाव पूर्व कार्रवाई का आरोप, पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE कांग्रेस का पुलिस अधिकारियों पर भेदभाव पूर्व कार्रवाई का आरोप, पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया

नितिन जैन , INDORE. गुरुवार को इंदौर में किए गए कांग्रेस के प्रदर्शन और पुलिस प्रशासन पर लगाए  गए एक तरफा आरोपों के बाद पुलिस विभाग एक्शन में आया। देर रात इंदौर पुलिस कमिश्नर ने हीरानगर थाना प्रभारी सतीश पटेल को लाईन हाजिर कर दिया।

चंदू शिंदे पर हुआ था हमला

आपको बता दे कि हीरा नगर थाना क्षेत्र के अंदर ही देर रात कांग्रेस बीजेपी के कार्यकर्ताओं में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था वहीं इसी थाना अंतर्गत पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे और राजू भदौरिया समर्थकों में  विवाद हुआ था ,उसके बाद चंदू शिंदे पर हमले के आरोप में  राजू भदौरिया पर 307 की धाराओं सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था।




कई और कांग्रेस नेताओं पर भी मुकदमे दर्ज किए गए 




चुनाव के दिन इंदौर में राजू भदौरिया सहित कांग्रेस के अनवर कादरी भी मुकदमा दर्ज किया था जिसे लेकर कांग्रेस ने कमिश्नर कार्यालय पर घेराव किया था।


TI आरोप कार्रवाई कांग्रेस COMMISSIONER थाना प्रभारी लाइन अटैच police पुलिस पुलिस कमिश्नर भेदभाव Indore NAGAR NIGAM ELECTION HIRA NAGAR THANA ATTACH LINE