Jabalpur. जबलपुर की राजनीति में एक कथित ऑडियो ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर रखा है। यह कथित ऑडियो द्वारका प्रसाद वार्ड से बीजेपी के बागी प्रत्याशी टिल्लू नेचलानी और नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है। हम इस कथित ऑडियो की पुष्टि तो नहीं कर रहे लेकिन इस ऑडियो ने बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी की पोल खोलकर रख दी है। इसमें बागी प्रत्याशी साफ आरोप लगा रहा है कि अंचल के पैर पड़ो तो जीएस खफा और जीएस के पैर पड़ो तो अंचल आगबबूला हो जाते है। आप बताइए हम जाएं तो जाएं कहां....
कसम खाई है वापस नहीं लूंगा फार्म
दरअसल यह बातचीत नामांकन वापसी की तारीख से पहले का लग रही है जब बीजेपी के बड़े नेताओं को बागियों को मनाने का जिम्मा सौंपा गया था। दरअसल बीजेपी ने अपने खांटी कार्यकर्ता टिल्लू नेचलानी की टिकट काटकर युवामोर्चा के जय सचदेवा को दे दी थी। वहीं कांग्रेस से पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के खासमखास जित्तू ठाकुर को टिकट दिया जा चुका था। नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर बागी प्रत्याशी को कथित ऑडियो में मनाते सुनाई दे रहे हैं वहीं बागी प्रत्याशी जमकर अपनी भड़ास निकाल रहा है।
नैया ने बनाया त्रिकोणीय संघर्ष भैया
द्वारका प्रसाद वार्ड में पार्षद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर टिल्लू नेचलानी के उतरने से त्रिकोणीय संघर्ष दिखाई दे रहा है। टिल्लू का चुनाव चिन्ह नाव है और बीजेपी के हल्कों में भी यह बात उजागर है कि इस वार्ड में जीत-हार का गणित नैया के खेवैया के परफार्मेंस पर निर्भर करेगा।
INPUT- OP NEMA