/sootr/media/post_banners/fe256753f957b9a20b298e0b350c8e29d849171cabf0c9478e92ed2d7f3d9b62.jpeg)
मनोज चौबे, GWALIOR. ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बयान से इमरती देवी भावुक हो गईं। उनकी आंखों से आंसू निकल आए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा था कि अगर मैं ना भी रहूं, तब भी आपके समाज के उत्थान के लिए हमेशा काम होते रहेंगे; किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। ये सुनकर कार्यक्रम में मौजूद इमरती देवी के आंसू निकल आए। भोजन के वक्त इमरती देवी ने सिंधिया के सामने रोते हुए अपनी नाराजगी जताई और कहा कि महाराज आपको कभी ऐसा नहीं बोलना चाहिए। तुम हो तो हम हैं।
अगर मैं ना भी रहूं.. ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुंह से इतना सुनते ही भावुक हो गईं इमरती देवी। बोलीं-महाराज कभी ऐसा मत बोलना, तुम हो तो हम हैं। @JM_Scindia@ImartiDevi@BJP4MP@INCMP@NarendraSaluja@jitupatwari@anandpandey72@harishdivekar1#TheSootrpic.twitter.com/vDuwrRiBM2
— TheSootr (@TheSootr) September 10, 2022
अनुसूचित जाति समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अनुसूचित जाति समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। श्याम वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में सिंधिया ने अनुसूचित जाति समाज के नेताओं और आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और सिंधिया परिवार ने हमेशा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम किया है और हमेशा करते रहेंगे। इसके साथ ही सिंधिया ने भावुक होते हुए कहा-कि अगर मैं ना भी रहूं, तब भी आपके समाज के उत्थान के लिए हमेशा काम होते रहेंगे, किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। सिंधिया के भावुक भाषण को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद उनकी कट्टर समर्थक पूर्व मंत्री और केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी की आंखों से आंसू निकल आए। इमरती ने कहा कि महाराज के लिए दुख हुआ था इसलिए आंसू आ गए थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us