DAMOH:दमोह में जेल में बंद हत्यारोपी जीता हटा जनपद अध्यक्ष का चुनाव, बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड आरोपी है इंद्रपाल पटेल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में जेल में बंद हत्यारोपी जीता हटा जनपद अध्यक्ष का चुनाव, बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड आरोपी है इंद्रपाल पटेल

जिले की हटा जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए इतिहास रच गया है। यहां हत्या के मामले में हटा जेल में बंद  इंद्रपाल पटेल ने अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है उसे  11 मत मिले है एवं दूसरे प्रत्यासी शैलेश पटेल को 5 मत प्राप्त हुए। इस तरह कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की  हत्या के आरोपी जेल में बंद इंद्रपाल पटेल हटा जनपद अध्यक्ष बने। इंद्रपाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल का बेटा है।





इधर मतदान के पहले  ही  विजय जुलूस



दमोह जनपद अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही एक प्रत्याशी के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाल दिया, जिसमें कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह भी शामिल थे। ये विजय जुलूस जनपद सदस्य प्रीति कमल सिंह ठाकुर के समर्थन में निकाला गया। पहले से ही ये माना जा रहा है कि प्रीति कमल सिंह ठाकुर ही जनपद अध्यक्ष निर्वाचित होगी, क्योंकि ज्यादातर जनपद सदस्यों ने उन्हें अपना समर्थन दे दिया है।


damoh दमोह Damoh News हटा INDRAPAL PATEL इंद्रपाल पटेल देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड JANPAD ADHYKSH CHUNAV JAILED CANDIDET DEVENDRA CHOURASIYA जेल में बंद हत्यारोपी जीता हटा जनपद अध्यक्ष का चुनाव विजय जुलूस