राजगढ़ में सीएम शिवराज ने कांग्रेस विधायक को दिया मंच से बोलने का मौका, बापू सिंह तंवर ने की पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ

author-image
Birampuri Goswami
एडिट
New Update
राजगढ़ में सीएम शिवराज ने कांग्रेस विधायक को दिया मंच से बोलने का मौका, बापू सिंह तंवर ने की पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ

RAJGARH. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ में कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर को मंच से बोलने का मौका दिया। बापू सिंह तंवर ने मंच पर ही क्षेत्र की जनता की मांगें रखीं और पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ भी कर दी। उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज का श्रेय कमलनाथ सरकार को दिया। सांसद रोडमल नागर और प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने कम समय का हवाला देकर बापू सिंह तंवर को रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुके।



विधायक बापू सिंह तंवर ने मंच पर की मांग



विधायक बापू सिंह तंवर ने मंच से उद्योग, मोहनपुरा डैम में छूटे किसानों को भुगतान, होड़ा माता मंदिर निर्माण, राजगढ़ बायपास की मांग की। की। विधायक मंच पर बोलने के बाद सीएम शिवराज के पास पहुंचे और मांगों को लेकर आवेदन देने लगे। प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने उन्हें कुर्सी से उठा दिया क्योंकि वो कुर्सी उनकी थी। इसके बाद विधायक तंवर ने खड़े होकर सीएम को मांगों को लेकर आवेदन दिए।


rajgarh congress mla MP News मध्यप्रदेश की खबरें बापू सिंह तंवर ने मंच से की मांग राजगढ़ कांग्रेस विधायक Bapu Singh Tanwar demanded from the stage