Jabalpur. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जबलपुर जिले में 25 जून को मतदान होना है। हर क्षेत्र में प्रत्याशी साम-दाम-दण्ड-भेंट के जरिए मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में लगे हुए हैं वहीं निर्वाचन आयोग की टीमें और पुलिस ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने की कवायद में जुटी हैं। जबलपुर में कई इलाकों में मतदाताओं को प्रलोभन देने की खबरें आ रही हैं।
शहपुरा में पकड़ी गई 70 पेटी शराब
चुनाव में कत्ल की रात से मशहूर मतदान के पहले वाली रात जमकर सुरा का बोलबाला चलता है। इसके लिए प्रत्याशी शराब व्यापारियों के यहां स्टॉक बुक कर देते हैं और मतदान के ठीक पहले डिलेवरी ली जाती है। इसी प्रयास को विफल करते हुए शहपुरा पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही 70 पेटी शराब को जब्त किया है।
सालीवाड़ा में बांटे गए नोट
इसी तरह गौर सालीवाड़ा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के उम्मीदवार के समर्थन में नोट बांटे जाने की खबर पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों ने एक युवक को पकड़ लिया। हंगामे के बीच पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस बीच युवक पर कई लोगों ने अपने हाथ भी साफ कर लिए।
पनागर में बांटी गई साड़ियां
इधर पनागर के सिंगौद गांव में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए एक प्रत्याशी के समर्थन ने टाटा सफारी में बड़ी मात्रा में साड़ियां लादीं और घूम-घूमकर महिलाओं में इनका वितरण किया। जब पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भीड़भाड़ देखकर मौके पर पहुंची तो बोरियों में भरी 59 नग साड़ियां जब्त कर लीं।