होर्डिंग पर बवाल: पोस्टर में कमलनाथ को कृष्ण तो शिवराज को कंस बताया, भड़की BJP

author-image
एडिट
New Update
होर्डिंग पर बवाल: पोस्टर में कमलनाथ को कृष्ण तो शिवराज को कंस बताया, भड़की BJP

भोपाल. कांग्रेस कार्यालय भोपाल के बाहर पूर्व सीएम के पोस्टर पर सियासी बखेड़ा शुरू हो गया है। कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में कमलनाथ (kamalnath poster) को कृष्ण का अवतार दिखाया गया था। वहीं, पोस्टर में सीएम शिवराज सिंह (CM shivraj) को कंस मामा बताया था। इस पोस्टर के बाद बीजेपी (bjp) ने कांग्रेस को घेरते हुए आरोप लगाया था। कांग्रेस (congress) हिंदू धर्म के देवताओं का अपमान कर रही है। जन्माष्टमी के दिन सियासी बवाल के बाद इस पोस्टर को हटा लिया गया है।

पाप घटाने कमलनाथ को भेजा- शहरयार खान

पोस्टर लगाने वाले शहरयार खान ने सफाई पेश करते हुए कहा कि जब धरती पर पाप बढ़ता है, ईश्वर किसी को यहां भेजते हैं। कमलनाथ विकास पुरुष हैं। उनका छिंदवाड़ा मॉडल राज्य में विकास का आदर्श उदाहरण है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां कुछ नहीं किया है। इस पोस्टर को शहरयार खान और स्वेदश शर्मा ने लगवाया था। जानकारी के मुताबिक पोस्टर से कमलनाथ नाराज बताए जा रहे हैं। इस वजह से दोनों नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है। 

कांग्रेस बनाती है धर्म का मखौल- बीजेपी

पोस्टर पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narrottam mishra) ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा धर्म का मखौल उड़ाती है। कभी सोनिया गांधी (sonia gandhi) को दुर्गा बताते हैं तो कभी कमलनाथ को कृष्ण, कांग्रेस ने हमेशा ही धर्म का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी हर दिन ऐसा काम करते हैं जिससे मूल राष्ट्रवाद और हिंदू अनुयायियों की भावना आहत हो।  

Mp Politics The Sootr पोस्टर वॉर Poster कांग्रेस कार्यालय kamalnath krishna poster shivraj kans poster congress poster congress hoarduing पोस्टप पॉलिटिक्स कमलनाथ बने कृष्ण शिवराज को कंस दिखाया