राजनीति से हटके: धरने पर बैठे निलंबित सांसदों को जया बच्चन ने खिलाई चॉकलेट-बिस्किट

author-image
एडिट
New Update
राजनीति से हटके: धरने पर बैठे निलंबित सांसदों को जया बच्चन ने खिलाई चॉकलेट-बिस्किट

राज्‍यसभा से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किए गए 12 विपक्षी सांसद धरने पर बैठ गए हैं। वे संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं। बुधवार को समाजवादी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन उनसे मिलने पहुंची। बच्‍चन अपने साथ चॉकलेट, टॉफियां लाई थीं जो उन्‍होंने प्रदर्शनकारी सांसदों में बांटी।

'किसी को तो हमारी फ्रिक हुई' 

जया बच्चन ने कहा कि  धरना दे रहे नेताओं की एनर्जी के लिए यह बहुत जरूरी है। धरने में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, TMC समेत कई विपक्षी नेता मौजूद थे। जया के बिस्किट और चॉकलेट बांटने पर उन्होंने कहा कि कोई तो है, जिसे उनकी फिक्र है। धरने पर बैठे नेताओं ने उन्हें सेंटा क्लॉज बताया।

धरने पर इसलिए बैठे विपक्षी सांसद

संसद के मानसून सत्र में इंश्योरेंस बिल पर चर्चा के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ था। बवाल बढ़ने पर मार्शलों को बुलाना पड़ा था। हंगामे को लेकर सरकार और विपक्षी नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे।जिसके बाद 12 राज्यसभा सांसदों को निलंबित कर दिया। इसी के विरोध में निलंबित सांसदों ने धरना दिया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Rajya Sabha biscuit chocolate Jaya bachhan jaya distribute Suspended MPs