New Update
/sootr/media/post_banners/06b90514e7f86abac93648eb8155c702eab3911902f2080d1ba5a96aabc991d5.jpg)
मप्र सरकार की फ्लैगशिप योजना लाड़ली बहना योजना के लिए सरकार ने पहले अपने पोस्टर में एआई जनरेटेड गर्ल का इस्तेमाल किया था.. द सूत्र ने खबर दिखाई थी कि क्या सरकार को मप्र की किसी महिला का चेहरा लाड़ली बहना के लिए नजर नहीं आया.. इस खबर को दिखाने के बाद अब एक नई महिला का चेहरा लाड़ली बहना के पोस्टर्स में नजर आ रहा है अब लाड़ली बहना की ये नई पोस्टर गर्ल कौन है.. आपको ये जानने की उत्सुकता होगी.. द सूत्र ने बकायदा इस पोस्टर गर्ल से बात की।