कैलाश विजयवर्गीय बोले- मानकर चलिए शिवराज जी के नेतृत्व में लड़ेंगे अगला चुनाव

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
कैलाश विजयवर्गीय बोले- मानकर चलिए शिवराज जी के नेतृत्व में लड़ेंगे अगला चुनाव

इंदौर. बीजेपी 2023 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) के नेतृत्व में ही लड़ेंगी। ये कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash vijayvargiya) का। विजयवर्गीय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शिवराज जी अभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आप यही मानकर चलिए शिवराज जी के नेतृत्व में अगला चुनाव (Election) होगा। 25 मार्च को विजयवर्गीय ने ये बयान दिया है। 




— TheSootr (@TheSootr) March 25, 2022



भोपाली होमोसेक्शुअल बयान पर ये कहा: द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (vivek agnihotri) ने भोपालियों पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोग बोलेंगे ये भोपाली हैं, उसका मतलब जनरली होता है कि ये होमोसेक्शुअल हैं। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है। इस बयान पर सवाल पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि वो भोपाल के रहने वाले हैं। मैं इंदौर का रहने वाला हूं। मुझे इंदौर का अनुभव बहुत अच्छा है। इंदौर के बारे में प्रश्न करें। हालांकि उन्होंने द कश्मीर फाइल्स को लेकर उन्‍होंने कहा कि अच्छी फिल्म है। सभी को देखना चाहिए।



बुलडोजर से अपराध में कमी: विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम के रूप में शिवराज सिंह चौहान जी अच्‍छा काम कर रहे हैं और पार्टी अगला चुनाव भी उन्‍हीं के नेतृत्‍व में लड़ेगी। मप्र पहला प्रदेश जिसने महिला अपराधों पर रोक लगाने के कठोर प्रविधान किए। मप्र में बुलडोजर (Bulldozer) पहले से चल रहा है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष धराशायी हो गया है। इसके चलते तीसरे मोर्चे की संभावना फिलहाल धूमिल हो गई। ऐसे राजनीतिक वातावरण के बीच में सेकंड या थर्ड फ्रंट बनेगा, यह कहना जल्दबाजी होगी। 


Assembly election Vivek Agnihotri विधानसभा चुनाव कैलाश विजयवर्गीय Vivek Ranjan Agnihotri BJP Kailash Vijayvargiya सीएम शिवराज election चुनाव CM Shivraj