कमल ने शिव को घेरा: बोले- पर्वों पर रोक, जनआशीर्वाद यात्राएं चालूं, कोरोना नियम भी ताक पर

author-image
एडिट
New Update
कमल ने शिव को घेरा: बोले-  पर्वों पर रोक, जनआशीर्वाद यात्राएं चालूं, कोरोना नियम भी ताक पर

भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) ने गुरुवार को शिवराज सरकार (shivraj government) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''प्रदेश में हजारों बेरोजगार युवा रोजगार मांगे तो उन पर लाठियां बरसायी जाती हैं, प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है, वही हजारों चयनित शिक्षक नियुक्ति पत्र मांगे तो उन्हें भी कोरोना गाइडलाइन याद दिलायी जाती है, उन पर भी प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है।

'कोरोना गाइडलाइन ताक पर'

कमलनाथ ने आगे कहा, ''वहीं धार्मिक पर्वों पर भी तमाम प्रतिबंध लागू और वहीं दूसरी और प्रदेशभर में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्राएं तमाम नियम क़ायदों व गाइडलाइन को ताक पर रखकर भव्य तरीक़े से जारी? यात्रा मार्गों पर भव्य स्वागत, ढेरों स्वागत मंच, स्वागत द्वार, होर्डिंग, पोस्टरो, तमाम तामझाम से भरी यह भव्य यात्राएं ऐसे समय निकाली जा रही हैं, जब प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ की विभीषिका से गुजर रहा है?''

शिवराज सिंह कमलनाथ SHIVRAJ SINGH Bhopal News The sootr news Political News Kamal Nath मध्यप्रदेश की राजनीति Mp Politics