एमपी कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कमलनाथ को पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। मीटिंग के बाद कमलनाथ ने कहा कि बिना कांग्रेस के बीजेपी के खिलाफ थर्ड फ्रंट नहीं बना सकता है। मध्यप्रदेश उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि उपचुनाव के मामले में राहुल गांधी नहीं पड़ते हैं। यह पूरी तरह से स्थानीय होता है।
उपचुनाव की रणनीति
कमलनाथ ने कहा कि अभी तक चुनाव घोषित नहीं हुए हैं। उप चुनाव के मामले में राहुल गांधी नहीं पड़ते हैं। यह पूरी तरह से स्थानीय होता है। जब चुनाव घोषित होगा तो हम उसकी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जनता का ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है। देश का हर वर्ग पीड़ित है. किसान, नौजवान, छोटे व्यापारी आर्थिक मंदी से चौपट हो गए हैं।
कमलनाथ के बयान के कई मायने
खंडवा लोकसभा सीट से अरूण यादव टिकट की दावेदारी ठोक रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के सियासी समीकरण यादव के खिलाफ होते जा रहे हैं। यादव ने हाल में प्रदेश नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा था कि मैं सिंधिया नहीं हूं। यादव हूं। कमलनाथ के उपचुनाव पर दिए गए इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।