बालाघाट में बोले कमलनाथ, सरकार बनते ही रबी फसल की खरीदी , कर्मचारियों को पुरानी पेंशन और बालाघाट को मिलेगा मेडिकल कॉलेज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
बालाघाट में बोले कमलनाथ, सरकार बनते ही रबी फसल की खरीदी , कर्मचारियों को पुरानी पेंशन और बालाघाट को मिलेगा मेडिकल कॉलेज

Balaghat, Sunil Kore. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर जुबानी हमला बोला। यही नहीं बल्कि कभी घोषणा ना करने की बात कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बालाघाट में एक दो नहीं बल्कि तीन बड़ी घोषणायें की। वहीं कांग्रेस की सरकार गिरते ही भाजपा सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को लेकर भी तीखी बात कही। 




पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 22 सितंबर को एकदिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे थे। यहां वे पहले खैरलांजी पहुंचे, जहां उन्होंने लोधी समाज द्वारा स्थापित की गई वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा का लोकार्पण किया। जिसके बाद वे वारासिवनी पहुंचे और जनसभा से पहले मंडल और सेक्टर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें आगामी साल में होने वाले विधानसभा के लिए अभी से जुट जाने की बात कही। जिसके बाद वे वारासिवनी के कृषि उपज मंडी में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। 



सीएम शिवराज पर साधा निशाना




यहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर झूठी घोषणाओं का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कौन सा झूठ नहीं बोलते है। उनके झूठ से झूठ भी शर्मा जाता है। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकासकार्यों का भी ब्यौरा पेश किया।  उन्होंने कहा कि धान उत्पादक जिले में रबी की फसल की खरीदी नहीं की जा रही है, जिससे मंडियां सूनी है। किसानो को सोसायटियों से खाद नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उसे व्यापारियों के पास जाना पड़ रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार एक व्यवस्था बन गई है। पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जिसका पोषण आहार घोटाला एक बड़ा प्रमाण है। भ्रष्टाचार के कारण कारम डेम फूटा।



सरकार द्वारा लिए गए कर्ज पर भी बोले




कमलनाथ ने सरकार द्वारा हाल ही में लिए हजारों करोड़ के कर्ज पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आखिर इतना कर्ज क्यों ले रही है, किसानों के लिए या नौजवानों को रोजगार के लिए, नहीं ताकि वह ठेकेदारों को ठेका दे सके और मिलने वाले एडवांस से उसका कमीशन मिल सके।




उन्होंने कहा कि जिले और देश की संस्कृति जोड़ने की रही है, हम धर्म, भाषा और लोगों को जोड़ते है, जबकि मोदी सरकार बांटने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने बालाघाट में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की है, वह बताये कि उन्होंने इसके लिए क्या किया, जबकि हमारी सरकार ने इस पर काम किया था। जिसके बाद शिवराजसिंह चौहान की सरकार इसको भुल गई। लेकिन आज हम यहां वादा करते है कि ना केवल बालाघाट को मेडिकल कॉलेज दिया जायेगा। बल्कि प्रदेश में किसानों की रबी की धान को समर्थन मूल्य में खरीदने के साथ ही कर्मचारियों को पुरानी पेंशन प्रदाय की जायेगी। 



प्रदीप जायसवाल पर भी किए तीखे प्रहार




कमलनाथ ने कभी कांग्रेस में रहकर खनिज मंत्री रहे और सरकार गिरने के बाद पाला बदलकर भाजपा सरकार को समर्थन देकर निगम अध्यक्ष बने निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल पर भी तीखे प्रहार किये। उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने वारासिवनी से निर्वाचित होकर गये निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को नहीं बल्कि वारासिवनी की जनता को खनिज मंत्रालय सौंपा था, ताकि वारासिवनी का विकास हो सके। यह पद उन्होंने सरकार में किसी शक्ल या व्यक्ति देखकर नहीं दिया था। 




जय-जय कमलनाथ के गूंजे नारे, चलता रहा जय-जय कमलनाथ गीत




वारासिवनी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के आगमन के बाद पूरे जनसभा परिसर में जय-जय कमलनाथ के नारे गूंजे, वहीं जय-जय कमलनाथ का गीत बैकग्राउंड मंे चलता रहा। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नितिन भोज, पूर्व विधायक, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Balaghat News बालाघाट न्यूज़ Shivraj's lies also shy away lies - Kamal Nath Kamal Nath said in Balaghat Kamal Nath also made 3 announcements शिवराज के झूठ से झूठ भी शर्मा जाता है-कमलनाथ बालाघाट में बोले कमलनाथ कमलनाथ ने भी कर दी 3 घोषणाएं