New Update
/sootr/media/post_banners/33424d5c9e36a3c2a99540870ab8aac8219b09fd3717d2b07fd4421041d46269.jpg)
क्रिकेट के मैदान में जब हैट्रिक होती है तो तालियां की आवाज गूंजती है. लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस को अब हैट्रिक से डर लगने लगा है. और अब यही डर उम्मीदवारों की नींद उड़ा रहा है. क्योंकि अब ऐसे उम्मीदवारों को कांग्रेस टिकट की लिस्ट से बेदखल करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. ये नई रणनीति उन उम्मीदवारों पर भारी पड़ने वाली है जो बीते तीन चुनाव से कांग्रेस को कोई अच्छी खबर नहीं दे सके हैं. ऐसे उम्मीदवारों पर कमलनाथ ने सख्त फैसला लेने का मन पक्का कर लिया है.