Damoh. दमोह के तेंदूखेड़ा में जनपद अध्यक्ष कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी तुलाराम यादव ने चुनाव जीता था और रात में ही उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वह पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव के साथ खड़े थे और इस फोटो में मंत्री श्री भार्गव ने लिखा था कि तेंदूखेड़ा जनपद अध्यक्ष ने अपने साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ले ली है । जिसके बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। वही यह फोटो वायरल होने के बाद कुछ घंटों के अंदर ही तेंदूखेड़ा जनपद अध्यक्ष के सुर बदल गए।
महज शिष्टाचार भेंट के लिए गए थे भार्गव से मिलने
तुलाराम यादव ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और कहा कि उन्होंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। जनपद अध्यक्ष तुलाराम यादव ने बताया वह मंत्री गोपाल भार्गव से आशीर्वाद लेने अपने साथियों के साथ जरूर गए थे, लेकिन उन्होंने किसी भी पार्टी की सदस्यता नहीं है।
फेसबुक पर पोस्ट डालकर भार्गव ने था चौंकाया
एक दिन पहले ही सभी को चौंकाते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने फेसबुक पर तुलाराम यादव के बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने की पोस्ट डालकर सभी को चौंकाया था। साथ में डाली फोटो में भी तुलाराम यादव बीजेपी का गमछा डाले और टोपी पहने दिखाई दिए थे। वहीं तुलाराम यादव का बीजेपी की सदस्यता लिए जाने से मुकरना चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये कैसा आशीर्वाद?
तुलाराम यादव की सफाई पर कांग्रेसी यह भी कहने से नहीं चूक रहे कि आखिर यह कैसा आशीर्वाद लेने के लिए यादव भार्गव के घर गए थे। जिसमें उन्होंने बीजेपी का गमछा और टोपी पहनाकर, फेसबुक पर पोस्ट डालकर आशीर्वाद दिया। दूसरी तरफ तुलाराम यादव के मुकरने पर मंत्री गोपाल भार्गव की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।