Jabalpur: BJP पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, भाई-भतीजे, रिश्तेदार और बुजुर्गों को भी मिला टिकट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur: BJP पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, भाई-भतीजे, रिश्तेदार और बुजुर्गों को भी मिला टिकट

Jabalpur. नामांकन भरने के आखिरी दिन से ठीक एक दिन पहले भाजपा ने जबलपुर में नगर निगम चुनाव के लिए पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। 79 वार्ड के पार्षद पद के उम्मीदवारों में प्रभारी मंत्री की रिश्तेदार, पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे, 65 पार कर चुके बुजुर्ग को भी मौका देने में बड़ा दिल दिखाया गया है। वहीं जमीनी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जो बड़े-बड़े वादे करके सुनहरे ख्वाब दिखाए गए थे उनको एकदम धता बताकर कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में काम करने की सलाह दे दी गई है। 



सांसद राकेश सिंह पड़े सब पर भारी




पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्षद उम्मीदवारों की चयन समिति से सांसद राकेश सिंह तो दूर रहे लेकिन हर उम्मीदवार के चयन में उनके दिशानिर्देशों का ही पालन हुआ है। यहां तक कि कुछ वार्डों में जमीनी स्तर पर काम करने वाले पूर्व पार्षदों और एमआईसी सदस्यों को धता बताकर सांसद के पसंदीदा नए-नवेले कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारी का मौका दे दिया गया।  



कठिन वार्डों में कार्यकर्ताओं को नहीं है कोई अफसोस




हालांकि बीजेपी के अंदरूनी सर्वे में जो वार्ड जीतना बेहद मुश्किल मान लिया गया था वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं में टिकट कटने का ज्यादा दुख नहीं मनाया जा रहा क्योंकि वे भी यह जानते थे कि ये चुनाव लाखों रुपए की होली जलाने के समान है। लेकिन जिन वार्डों में बीजेपी की स्थिति ठीक-ठाक है वहां पर पार्टी द्वारा किया गया नवाचार कहीं नगर निगम चुनाव में बीजेपी के कमल को कुंभला न दे।


जे पी नड्डा BJP बीजेपी Jabalpur j p nadda जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News BJP पार्षद उम्मीदवारों जबलपुर राकेश सिंह BJP List Rakesh Singh
Advertisment