गवर्नर स्पीच के विरोध पर पटवारी के तेवर बरकरार, बोले- ये अभिव्यक्ति का उत्सव

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
गवर्नर स्पीच के विरोध पर पटवारी के तेवर बरकरार, बोले- ये अभिव्यक्ति का उत्सव

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार का बजट सत्र शुरू हो चुका है। कल यानी 9 मार्च को सदन में बजट पेश करेंगे। लेकिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध पर राजनीति गरमा गई है। मंगलवार यानी 8 मार्च को जीतू ने फिर ट्वीट किए। इसमें उन्होंने अभिभाषण के फैसले को सही बताया।



जीतू ने दो ट्वीट किए: जीतू पटवारी ने अपने फैसले को लेकर मां की सीख के जरिए अपनी बात रखी।




— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 8, 2022




— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 7, 2022

   



जीतू के फैसले पर पार्टी साथ नहीं: जीतू पटवारी के राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने के फैसला पर उन्हें पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ का साथ नहीं मिला। कमलनाथ ने सदन में कहा कि ये कांग्रेस का फैसला नहीं है और इस तरह कमलनाथ ने जीतू पटवारी के बयान से किनारा कर लिया।  



पटवारी के फैसले पर सियासत: पटवारी के फैसले पर बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस में सामंजस्य का अभाव है। जब नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठक में कुछ नहीं निकला तो सुबह उठकर ट्वीट कर दिया। आप नेता प्रतिपक्ष तो हैं नहीं तो आपने बहिष्कार क्यों किया? मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जीतू पटवारी के कारण ही कांग्रेस खत्म हो रही है। वो कमलनाथ की बात नहीं मान रहे। जीतू पटवारी मानसिक संतुलन खो चुके हैं। राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का आईना होता है। सत्ता से जाने के बाद वे सठिया गए हैं।  



दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने जीतू पटवारी का बचाव किया और कहा कि यह राज्यपाल का विरोध नहीं बल्कि सरकार का विरोध है। राज्यपाल वही पढ़ते हैं, जो सरकार लिखकर देती है। सरकार जो कहती है वो कर नहीं रही है, इसलिए विरोध किया जा रहा है। 


Governor Speech मध्य प्रदेश Madhya Pradesh कमलनाथ जीतू पटवारी बीजेपी कांग्रेस ट्वीट kamalnath tweet BJP CONGRESS बजट सत्र MLA Rau Jitu Patwari राज्यपाल अभिभाषण budget session विधायक राऊ