RATLAM रतलाम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में बुजुर्ग सांसद गुमान सिंह डामोर हुए बेहोश , उपचार करा फिर सभा में शाम

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
RATLAM रतलाम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में बुजुर्ग सांसद गुमान सिंह डामोर हुए बेहोश , उपचार करा फिर सभा  में शाम

NITIN JAIN , RATLAM 



नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में प्रचार के लिए रतलाम पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केरोड शो में बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर की तबीयत अचानक खराब हो गई सीएम के साथ जीप में खड़े डामोर अचानक बेहोश होकर जीप में ही घुटनों के बल गिर गए जहां से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया हालांकि कुछ देर में ही डामोर की तबीयत ठीक होने की वजह से वह मुख्यमंत्री की सभा में पहुंच गए। 



आपको बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भाजपा महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए रतलाम पहुंचे जहां उन्होंने दोपहर 12:00 बजे से रोड शो शुरू किया जो 2:00 बजे तक जारी रहा मुख्यमंत्री के साथ उनके रोड शो में मेयर प्रत्याशी पहलाद पटेल विधायक चेतन कश्यप पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी और सांसद गुमान सिंह डामोर भी शामिल रहे। 



मुख्यमंत्री के रोड शो के बाद धान मंडी क्षेत्र में चुनावी सभा भी रखी गई जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा सीएम ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह खजाना खाली होने का रोना रोते रहे लेकिन मामा कहता है कि रतलाम के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। 



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर रतलाम में दोहराया कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है यहां आतंक मचाने वालों को बुलडोजर से रौंद दिया जाएगा आतंकवादी मध्यप्रदेश में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। 



publive-image

 


Elderly IN RATLAM in Chief Minister Shivraj Singh Chouhan's गुमान सिंह डामोर MP Guman Singh Damor roadshow fainted रोड शो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहोश बुजुर्ग सांसद