MLA के बेटे पर रेप केस में ऑडियो: पीड़ित से कहा- कमलनाथ सबकुछ नहीं, मामला सुलझाना है

author-image
एडिट
New Update
MLA के बेटे पर रेप केस में ऑडियो: पीड़ित से कहा- कमलनाथ सबकुछ नहीं, मामला सुलझाना है

भोपाल. रेप केस में फंसे बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के बचाव के लिए एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में एक व्यक्ति कथित रूप से खुद को दिल्ली से आया बता रहा है। व्यक्ति ने खुद को राहुल गांधी के ऑफिस से भी जुड़ा बताया। वह कह रहा है कि इस मामले को कैसे सुलझाना है। इस ऑडियो के आने के बाद से कांग्रेस की अंदरूनी सियासत गरमा सकती है। पीड़ित ने व्यक्ति से पूछा कि क्या आपको कमलनाथ जी ने भेजा है। इस पर व्यक्ति ने कहा कि कमलनाथ जी से ऊपर भी कई लोग हैं। मुझे मामला सुलझाने के लिए भेजा गया है। आपको राजनीति करना है तो आप मुझसे आकर मिलें।

ऑडियो में बातचीत

व्यक्ति- मैं इंदौर आ गया हूं, आपकी इच्छा हो तो आकर मिल लीजिए। पीड़ित- मैं आपसे क्या बात करूं, आप बताओ। व्यक्ति- देखो मैडम, आपके लिए ही स्पेशल आया हूं, मुझे कोई काम नहीं था इंदौर में। आपकी इच्छा हो तो मिल लो, नहीं मिलना तो मना कर दो। मैं आगे बोल दूंगा कि आपने मिलने से मना कर दिया। पीड़ित- नहीं, मैं तो कोई समझौता चाहती नहीं हूं, मैं लड़ना चाहती हूं। युवक- अपने को समझौता तो करना ही नहीं है, मैं आपके फायदे की बात बता रहा हूं मैडम। पीड़ित- आपने बोला तो सही कि कमलनाथ जी चाहते हैं। युवक- अरे मैडम सुनो, कमलनाथ जी के चाहने से कुछ नहीं होता। दुनिया उनके हिसाब से नहीं चलती। कमलनाथ जी के ऊपर भी कई लोग होते हैं। मैं दिल्ली से आया हूं मैडम। पीड़ित- आप सच्चाई बताओ, फिर मैं आपसे मिलती हूं। युवक- मुझे राहुल गांधी जी के ऑफिस से मैसेज आया था कि कोई इश्यू क्रिएट हुआ है। बड़ा मैटर है। विधायक के बेटे ने आपके साथ कुछ किया है। जाकर देखो सच्चाई क्या है, झूठ क्या है। पीड़ित- दिल्ली से भी किसने भेजा है, राहुल जी ने या किसने? कुछ तो बताओ, मेरा डर खत्म हो जाएगा, तब मिलूंगी। युवक - मुझे पीवी राजू ने भेजा है जो राहुल गांधी के ऑफिस में हैं। उनसे मेरी चर्चा हुई थी कि राहुल गांधी की इच्छा है। आपको ग्रोथ चाहिए, राजनीति करनी है ना? पीड़ित- अरे राजनीति करनी है तो अपनी इज्जत दांव पर लगाकर थोड़ी राजनीति करनी है। युवक- मैं आपको आगे बढ़ा सकता हूं। मुझे आपसे सवाल नहीं करना। मैं सच्चाई जानने आया हूं कि प्रॉब्लम क्या है। विधायकजी का लड़का गलत है तो सजा मिलनी चाहिए।

ये है पूरा मामला

युवती ने करीब 3 महीने पहले करण मोरवाल पर रेप का केस दर्ज कराया था। मामले में 12 जुलाई को जिला कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। रेप का आरोप लगाने वाली कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलिस FIR दर्ज होने के 100 दिन बाद भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी करण मोरवाल पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था ।

पिछले साल दिसंबर में करण के संपर्क में आई थी

पुलिस के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में युवती करण के कॉन्टैक्ट में आई थी। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई। धीरे-धीरे वॉट्सऐप और मोबाइल पर बातें होने लगीं। युवती के अनुसार कई बार करण उससे मिलने इंदौर भी आया। इसके बाद इंदौर बायपास स्थित होटल में उसे प्रपोज किया और शादी करने का झांसा देकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया।

MP The Sootr victim Phone Call indore hotel Rape Allegation Badnagar MLA Murli Morwal Son Karan