सवर्ण आयोग की उठी मांग: मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने लिखा CM शिवराज को पत्र

author-image
एडिट
New Update
सवर्ण आयोग की उठी मांग: मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने लिखा CM शिवराज को पत्र

सतना। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी (MLA Narayan Tripathi) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chouhan) के लिए एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सवर्ण आयोग (upper caste commission) बनाने की मांग की है। पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को बधाई दी है। नारायण त्रिपाठी ने लिखा- मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि रीवा में इस साल 26 जनवरी को आपके द्वारा सवर्ण आयोग के गठन की घोषणा की गई थी, लेकिन सवर्ण आयोग के गठन को लेकर अब तक गंभीर प्रयास न होने से सवर्ण वर्ग में निराशा व उपेक्षा का भाव जागृत हो रहा है।

पार्टी को होगा फायदा

उन्होंने लिखा- आप इस प्रदेश के संवेदनशील मुखिया हैं, आशा और विश्वास है कि आप जल्द ही संवैधानिक दर्जा देते हुए सवर्ण आयोग का गठन करेंगे। इससे प्रदेश में पार्टी को अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त होगा। विशेषकर ग्वालियर, चंबल और विन्ध्य क्षेत्र में आपके इस कदम से बड़ा लाभ होगा, समरसता का वातावरण बनेगा। आशा करता हूं कि आप शीघ्र ही सवर्ण आयोग के गठन हेतु कार्यवाही करेंगे।

सवर्ण आयोग विधायक नारायण त्रिपाठी मध्य प्रदेश राजनीति The sootr news MLA Narayan Tripathi मैहर विधायक savarn aayog Mp Politics