मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बीजेपी को चेतावनी, अशोक गहलोत ने भी लगाए थे बीजेपी पर आरोप

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बीजेपी को चेतावनी, अशोक गहलोत ने भी लगाए थे बीजेपी पर आरोप

NEW DELHI. देश के पांच राज्यों में मतदान के तारिखों का बिगुल बज चुका है। बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में इसको लेकर सरगर्मियां तेज है। इसी दौरान राजस्थान में ईडी की हालिया छापेमारी को लेकर विवाद काफी बढ़ा हुआ है। विपक्षी पार्टियां पहले से मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है। लेकिन अब इस ताजातरीन कार्रवाई को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भड़क गए हैं। ऐसे में उनका कहना है कि कांग्रेस इन छापेमारी से डरने वाली नहीं और एक दिन बीजेपी को भी इसे झेलना पड़ेगा।

गहलोत ने भी लगाए बीजेपी पर आरोप

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी बीजेपी सरकार पर अपना निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है। केंद्र सरकार उन्हें जांच एजेंसियों के माध्यम से डराना-धमकाना चाहती है। लेकिन इससे हम डरने वाले नहीं हैं। गहलोत ने देश के हालात को चिंताजनक बताते हुए कहा था कि बीजेपी को लोकतंत्र में अपनी नीतियों, व्यवहार और सिद्धांतों के द्वारा लोगों के दिलों को जीतने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी के समय और उद्देश्य के बारे में संदेह जताया था। साथ ही यह भी कहा था कि बीजेपी राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले असुरक्षित महसूस कर रही है।

BJP को भुगतनी होगी ईडी की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राजस्थान मंत्री गोविंद सिंह डोटसारा के जयपुर, सीकर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके अतिरिक्त, कथित तौर पर डोटासरा से जुड़े एक कोचिंग सेंटर की भी तलाशी ली गई। इतना ही नहीं, ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी तलब किया है।


मल्लिकार्जुन खड़गे Mallikarjun Kharge अशोक गहलोत Ashok Gehlot BJP विपक्ष को डराने का काम कर रही अशोक गहलोत ने लगाए बीजेपी पर आरोप ईडी की कार्रवाई पर खड़गे की चेतावनी BJP is trying to intimidate the opposition Ashok Gehlot accuses BJP Kharge's warning on ED action