MP : किसी को सारे शहर ने अपनाया, तो कोई अपने घर में ही रहा पराया; अपने घर का भरोसा नहीं जीत सकीं मालती-विभा, प्रह्लाद-शोभा जीते

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MP : किसी को सारे शहर ने अपनाया, तो कोई अपने घर में ही रहा पराया; अपने घर का भरोसा नहीं जीत सकीं मालती-विभा, प्रह्लाद-शोभा जीते

BHOPAL. भोपाल में रिकॉर्ड वोटों से जीतकर महापौर बनने वाली मालती राय अपने ही वार्ड में हार गईं। वे लगातार तीसरी बार अपने वार्ड में हारी हैं। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल को भी अपने वार्ड में हार का सामना करना पड़ा। भोपाल की महापौर मालती राय अशोका गार्डन में रहती हैं। इसी वार्ड में महापौर के लिए विभा पटेल को 5 हजार 918 और मालती को 5 हजार 428 वोट मिले। मालती को 490 वोटों से शिकस्त मिली। महापौर मालती राय अपने वार्ड से इससे पहले दो बार पार्षद का चुनाव हार चुकी हैं। वहीं रतलाम के महापौर प्रह्लाद पटेल और ग्वालियर की महापौर शोभा सिकरवार ने अपने-अपने वार्ड में जीत हासिल की। जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू अपने वार्ड में भी जीते और शहर में जीतकर महापौर की कुर्सी पर कब्जा जमाया।



अपने वार्ड में चुनाव हारीं कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल



कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल अपने ही वार्ड-52 में सीट नहीं बचा पाईं। वे वार्ड-52 के साथ-साथ दूसरे वार्डों से भी चुनाव हार गईं। वार्ड-53 में विभा 2 हजार 647, वार्ड-54 में 2 हजार 559, वार्ड-55 में 2 हजार 588 वोटों से हार गईं। वहीं मालती राय ने अपने वार्ड के आसपास वाले वार्डों में जीत हासिल की।



रतलाम में घर में जीते और शहर भी जीते प्रह्लाद पटेल



रतलाम में बीजेपी के महापौर प्रहलाद पटेल वार्ड-9 के निवासी घर में भी जीते और शहर में जीतकर महापौर बन गए। उन्हें वार्ड में 330 तो कांग्रेस को 285 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड-14 के निवासी मयंक जाट को अपने ही गृह वार्ड में हार मिली। उन्हें वार्ड की जनता ने 120 वोट दिए तो बीजेपी प्रत्याशी को 454 वोट मिले। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी की तुलना में पार्षद पद के प्रत्याशी को बंपर वोट देकर जिताया। कांग्रेस की प्रत्याशी मनीषा व्यास को 1 हजार 382 वोट मिले और बीजेपी प्रत्याशी को सिर्फ 1 हजार 37 वोट मिल सके।



ग्वालियर में वार्ड और शहर में बजा शोभा सिकरवार के नाम का डंका



ग्वालियर में बीजेपी से नाराजगी हर स्तर पर नजर आई। शहर की जनता ने तो ऐतिहासिक बदलाव के लिए अपना वोट दिया ही, कांग्रेस प्रत्याशी और नवनिर्वाचित मेयर शोभा सिकरवार अपने गृह वार्ड क्रमांक-45 से भी भारी अंतर से जीतीं। यहां सिकरवार को अपने वार्ड में जहां 4 हजार 405 वोट मिले तो बीजेपी की सुमन शर्मा बमुश्किल 1 हजार 679 वोट ही पा सकीं। इसके विपरीत सुमन शर्मा अपने गृह वार्ड क्रमांक-21 के ही वोटर्स को नहीं साध सकीं। उन्हें 4 हजार 429 वोट मिले तो कांग्रेस की शोभा सिकरवार 4 हजार 810 वोट लेकर बीजेपी प्रत्याशी के घर में भी विजयी रहीं।



जबलपुर में अपने वार्ड और शहर दोनों में जीते जगत बहादुर सिंह अन्नू



नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बीजेपी के डॉ. जितेंद्र जामदार को हरा दिया। बीजेपी ने 79 में से 44 वार्डों पर कब्जा किया। कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू को नरसिंह वार्ड-14 में 3 हजार 953 वोट मिले। डॉ. जितेंद्र जामदार को 2 हजार 230 वोट ही मिल सके। सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड-32 से अन्नू को 3 हजार 122 वोट मिले तो वहीं जितेंद्र को 2 हजार 777 वोट से संतोष करना पड़ा। नरसिंह वार्ड-14 में कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी डिंपल टॉक 3 हजार 234 वोटों के साथ जीतीं तो वहीं बीजेपी की मीरा दुबे को 2 हजार 833 वोट मिले। सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड-32 से कांग्रेस के अमरीश मिश्रा जीते। उन्हें 4 हजार 284 वोट मिले। वहीं बीजेपी के विशाल दत्त हार गए, उन्हें 1 हजार 654 वोट मिले। 


MP News मध्यप्रदेश Ratlam रतलाम MP भोपाल Bhopal प्रहलाद पटेल Prahlad Patel Gwalior ग्वालियर Vibha Patel विभा पटेल मध्यप्रदेश की खबरें Malti Rai मालती राय own ward Shobha Sikarwar अपना वार्ड शोभा सिकरवार