ममता का UPA पर निशाना: बोली- अगर कोई कुछ करता नहीं, विदेश में रहेगा तो कैसे चलेगा

author-image
एडिट
New Update
ममता का UPA पर निशाना: बोली- अगर कोई कुछ करता नहीं, विदेश में रहेगा तो कैसे चलेगा

मुंबई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (TMC supremo Mamata Banerjee) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर टिप्पणी करते हुए उनके विदेश दौरों पर सवाल उठाए हैं। ममता बनर्जी महाराष्ट्र (Maharashtra) के दौरे पर हैं और वहीं पर उनसे केंद्र सरकार के विरुद्ध विपक्षी एकता और राहुल गांधी के रोल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अगर कोई करता नहीं और विदेश (Foreign) में रहेगा तो कैसे चलेगा।"ममता बनर्जी से जब पूछा गया कि क्या वे केंद्र सरकार के विरुद्ध विपक्ष का चेहरा बनेंगी तो उन्होंने कहा कि वे एक छोटी वर्कर हैं और वर्कर बनी रहना चाहती हैं। ममता बनर्जी ने हालांकि यह भी कहा कि जो खुद पर भरोसा रखते हैं वो सब कर पाते हैं।

कांग्रेस पर नाराज

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हमने कांग्रेस से यह मांग की थी कि एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जाए। जो हमें गाइड करें और यह बताए कि क्या करना है। लेकिन कांग्रेस ने हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया। हम चाहते हैं कि पूरे हिंदुस्तान में एक सिविल सोसायटी बनाई जाए। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर सभी रीजनल पार्टी एक साथ आ जाएं तो बीजेपी को जाना ही होगा। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यह पार्टी जाते-जाते सब कुछ बेच देगी।

UPA के अस्तित्व पर सवाल

इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने यूपीए (UPA) के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिया हैं। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि अब यूपीए नहीं है, फांसीवादी ताकतों से लड़ने के लिए अलग संगठन बनाना होगा। दरअसल ममता से पूछा गया था कि क्या शरद पवार यूपीए का नेतृत्व करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'अभी कोई यूपीए नहीं है।' ममता ने क्षेत्रीय पार्टियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अकेले कोई कुछ नहीं कर पाएगा। भाजपा को 2024 के आम चुनाव में हराने का प्लान बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'यदि सभी क्षेत्रीय दल एक साथ आते हैं तो फिर BJP को हराना आसान होगा।' इस तरह उन्होंने साफ संकेत दिया कि आने वाले दिनों में उनका कुछ और क्षेत्रीय दलों को जोड़ने का प्लान होगा।

महाराष्ट्र में नहीं लड़ेंगे चुनाव

ममता बनर्जी ने कहा कि हम महाराष्ट्र में नहीं आ रहे हैं। जहां पर भी रीजनल पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं। वहां हम नहीं जाएंगे बल्कि अपने क्षेत्रीय साथियों का हौसला बढ़ाएंगे और उनके साथ रहेंगे। ममता ने कहा कि हमारे बंगाल में सब कुछ ठीक है लेकिन हमें बंगाल से बाहर निकलना पड़ेगा हमारे आने से कंपटीशन भी बढ़ेगा।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Rahul Gandhi CONGRESS BJP maharashtra UPA West Bengal CM foreign TMC supremo Mamata Banerjee