UP में मंत्री ही असुरक्षित: स्वाति सिंह का ऑडियो- पति दयाशंकर मारपीट करते हैं

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
UP में मंत्री ही असुरक्षित: स्वाति सिंह का ऑडियो- पति दयाशंकर मारपीट करते हैं

लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati singh viral audio) का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह एक पीड़ित को अपना दर्द सुना रही है। बातचीत में स्वाति सिंह ने आरोप लगाया कि पति दयाशंकर (dayashankar) उनके साथ मारपीट करते हैं। मुझे प्रताड़ित करते हैं। यहां स्थिति वैसी नहीं है, जैसा सब सोचते हैं। ऑडियो में स्वाति सिंह पीड़ित को मदद का भरोसा दे रही है। हालांकि, द सूत्र इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। 



मकान पर कब्जा कर रहे हैं दयाशंकर: स्वाति सिंह के पति दयाशंकर BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष है। ऑडियो में स्वाति बोल रही है कि ये किसी अवस्थी के मकान पर कब्जा करते हैं, पुलिस भी इनकी मदद नहीं कर रही है। हमारी और आपकी बातचीत का पता दयाशंकर सिंह को नहीं चलना चाहिए। उन्हें पता चलेगा तो क्या होगा आप समझ सकते हैं।  



दयाशंकर Vs स्वाति: लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से दोनों के बीच टिकट को लेकर अंदरूनी जंग छिड़ गई है। यहां से स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह (Swati singh vs dayashankar) टिकट मांग रहे हैं। वर्तमान में दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह इस सीट से विधायक हैं। दोनों के करीबी बताते हैं कि दयाशंकर और स्वाति के बीच निजी संबंध लंबे समय से खराब चल रहे थे। साल 2008 में स्वाति ने पति दयाशंकर के खिलाफ मारपीट की FIR भी दर्ज कराई थी। हालांकि दोनों ने कभी इस झगड़े को सार्वजनिक मंच पर सामने नहीं आने दिया। 



BSP के गढ़ में जीत हासिल की: 2017 विधानसभा चुनाव से पहले दयाशंकर सिंह ने BSP सुप्रीमो मायावती (Mayabati) पर कुछ असंसदीय कॉमेंट किया था। जिसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी की नेतृत्व में लखनऊ में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह और बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की। इनके जवाब में स्वाति मैदान में आईं और महिला सम्मान के नाम पर मायावती समेत बसपा के 4 बड़े नेताओं के खिलाफ हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया। मायावती के खिलाफ जिस तरह से स्वाति मुखर हुईं, उससे बीजेपी को एक संजीवनी मिलती दिखी। इसी का नतीजा रहा कि स्वाति सिंह ने बसपा के गढ़ में जीत हासिल की। 


UP Politics उत्तरप्रदेश चुनाव स्वाति सिंह up minister viral audio bjp and sp swati singh political carrier Swati singh vs dayashankar yogi govt swati singh viral audio minister Swati singh up election