कृषि कानून रद्द होंगे: अमरिंदर का समर्थन, आजादी विवाद के बाद कंगना का फिर धमाका

author-image
एडिट
New Update
कृषि कानून रद्द होंगे: अमरिंदर का समर्थन, आजादी विवाद के बाद कंगना का फिर धमाका

नई दिल्ली. 19 नवंबर सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को चौंका दिया। मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस पर खुशी जताई और मोदी के समर्थन का ऐलान कर दिया। वहीं, अभिनेत्री कंगना रनौत ने मोदी के फैसले से नाराजगी जताई।

बीजेपी के साथ सीट शेयर करेंगे अमरिंदर

अमरिंदर बीजेपी से सीट शेयरिंग करके विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। कैप्टन ने पहले ही कहा था कि जैसे ही कृषि कानून रद्द होंगे और किसान आंदोलन खत्म होगा, तो वे बीजेपी के साथ मिलकर चुनावी ताल ठोकेंगे। अमरिंदर ने खुशी जताई कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की बात सुनकर उनकी चिंता समझी और कृषि कानून रद्द करने की घोषणा कर दी। मैं लगातार इस मुद्दे को उठाता रहा और केंद्र सरकार से मिलता रहा।

कंगना नाराज दिखीं

कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, ‘दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल अनुचित। अगर संसद में चुनी हुई सरकार की जगह सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया...तो यह भी एक जिहादी राष्ट्र है। उन सभी को बधाई जो इसे इस तरह चाहते थे।’ इससे पहले कंगना ने एक और विवादास्पद बयान दिया था। कहा था कि आजादी 1947 में नहीं, बल्कि 2014 में मिली।

वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब देश की अंतरात्मा गहरी नींद में है, तो लट्ठ ही एकमात्र समाधान है और तानाशाही ही एकमात्र संकल्प है... जन्मदिन मुबारक हो प्रधानमंत्री जी।’ आज इंदिरा गांधी की 104वीं जयंती है।

सोनू सूद ने किया पीएम के फैसले का स्वागत

एक्टर सोनू सूद ने भी कृषि कानून वापस लेने के मोदी के फैसले पर खुशी जताई। कहा- प्रकाश पर्व और भी ऐतिहासिक हो गया।

3 Agriculture Laws Kangana Ranaut Repealed मोदी का ऐलान Punjab PM Narendra Modi The Sootr सोशल मीडिया पोस्ट कंगना ने जताया विरोध अमरिंदर का समर्थन किसान कानून वापस होंगे Supports BJP Amarinder Singh