नवाब मलिक vs समीर वानखेड़े: मंत्री ने अफसर की फोटो ट्वीट कर लिखा- कबूल है

author-image
एडिट
New Update
नवाब मलिक vs समीर वानखेड़े: मंत्री ने अफसर की फोटो ट्वीट कर लिखा- कबूल है

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) की आंच धीमी पड़ चुकी है, आर्यन खान को जमानत मिले करीब एक महीना होने जा रहा है। इन सबके बावजदू राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सीनियर लीडर और महाराष्ट्रके मंत्री नवाब मलिक (Nawab) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ लगातार हमलावर हैं। मलिक ने पिछले कुछ समय में वानखेड़े पर जमकर आरोप लगाए हैं। वानखेड़े भी इनका जवाब दिया है। अब मलिक ने एक बार फिर ट्वीट कर वानखेड़े हमला बोला।

थम नहीं रहा विवाद

नवाब मलिक ने एक फोटो ट्वीट की। इसमें मलिक ने लिखा- यह क्या किया तुमने समीर दाऊद वानखेड़े?' इस फोटो में बाएं तरफ टोपी पहने बैठा व्यक्ति (नवाब मलिक के मुताबिक समीर वानखेड़े हैं) किसी कागज पर दस्तखत करते नजर आ रहा है। ये निकाहनामा बताया जा रहा है। ये फोटो नवाब मलिक ने उस दिन जारी की, जब उनके खिलाफ दायर मानहानि की याचिका (Petition) पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

अफसर के पिता ने हर्जाना मांगा

समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि याचिका दायर कर सवा करोड़ की क्षतिपूर्ति की मांग की है।  वानखेड़े के पिता ने कोर्ट से ये मांग भी की है कि नवाब को उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक बयान जारी करने से रोका जाए। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट आज फैसला सुना सकता है।

मंत्री का ये आरोप

नवाब ने वानखेड़े पर मुस्लिम होने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि उन्होंने (समीर वानखेड़े) फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर अपने आपको अनुसूचित जाति का बताकर नौकरी हासिल की। नवाब मलिक की टीम ने बॉम्बे हाईकोर्ट को समीर वानखेड़े के स्कूल एडमिशन फॉर्म और प्राइमरी लेवल स्तर के स्कूल के सर्टिफिकेट्स बतौर सबूत पेश किए थे।

नवाब ने ये भी दावा किया था कि वानखेड़े ने अपने बचाव के लिए नकली सर्टिफिकेट्स बनवाए हैं। उधर, वानखेड़े की लीगल टीम ने कोर्ट में अफसर का बर्थ सर्टिफिकेट पेश किया था, जिसमें उनका नाम समीर ज्ञानदेव वानखेड़े लिखा हुआ है। 

Officer Sameer Wankhede विवाद NCB अफसर समीर वानखेड़े महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक मुंबई ड्रग्स केस मंत्री-अफसर के बीच ट्विटर वॉर Twitter Minister Nawab Malik Mumbai Drugs Case Controversy maharashtra The Sootr Photo NCB